Home राजनीति नगरीय निकाय बनेंगे और ताकतवार : कांग्रेस

नगरीय निकाय बनेंगे और ताकतवार : कांग्रेस

338
0

जगदलपुर । नगरीय निकाय संशोधन विधेयक पर राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षर किये जाने का स्वागत करते हुये प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि इससे प्रदेश के नगरीय निकाय को ताकत मिलेगी। 21 वर्ष के युवाओं के नगरीय निकाय के महापौर और अध्यक्ष पदो पर निर्वाचित होने के भूपेश बघेल सरकार के फैसले से युवाओं को नगरीय निकायों में और ज्यादा बेहतर भागीदारी मिलेगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने अपने 15 वर्षों के शासनकाल में लगातार नगरीय निकायों को कमजोर बनाने का काम किया है। नये संशोधन विधेयक से नगरीय निकाय और ताकतवर बनेंगे। 

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि नगरीय निकायों में विसंगतिपूर्ण स्थिति लगातार सामने आती थी, जो नगरीय निकाय के अध्यक्ष है, महापौर है वे किसी और दल के होते है और पार्षदों में किसी और दल का बहुमत होता था तो सामान्य सभा में बजट पारित कराने में और दिन प्रतिदिन की कार्यो में लगातार विरोधाभास की स्थिति होती थी।जिससे जनता की सुविधा और अधिकारों को खतरा उत्पन्न होता था। इसे दूर करने के लिये एक समन्वयवादी व्यवस्था बनाने के लिये और एक तर्कसंगत व्यवस्था बनाने के लिये कि यदि पार्षद अपने मुखिया को चुनेंगे तो इससे नगरीय निकायों की व्यवस्था बेहतर होगी। यही व्यवस्था हमारे देश की संविधान में है। हमारे लोकतंत्र में है। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का चयन भी व्यवस्था के तहत होता है और इसी व्यवस्था को लागू करना गलत बताकर भाजपा ने अपना संविधान विरोधी चरित्र उजागर किया है।  भाजपा की सरकार में नगरीय निकाय के अध्यक्षों के साइनिंग पावर वापस ले लिए गए थे जिन की बहाली कांग्रेस की सरकार ने की है। नगरीय निकाय अध्यक्षों के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारों में कटौती की गई थी और डीएमएफ जैसा फंड भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पूरी तरीके से प्रशासनिक अधिकारियों को सौंप दिया था जबकि कांग्रेस सरकार बनने के बाद में प्रभारी मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का काम किया गया ।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है भाजपा को आज लोकतंत्र को खतरा नजर आ रहा है खरीद-फरोख्त की संभावनाएं नजर आ रही हैं जबकि अभी चुनाव भी नहीं हुआ है। दरअसल भाजपा में कोई पार्षद पद का उम्मीदवार बनने को तैयार ही नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार की जनहितकारी कार्यों के कारण पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में वातावरण बना है।