Home देश – विदेश कुंभ अपने मूल उद्देश्य से भटक रहा है, REEL के लिए नहीं...

कुंभ अपने मूल उद्देश्य से भटक रहा है, REEL के लिए नहीं महाकुंभ- धीरेंद्र शास्त्री ने कहा

2
0

छतरपुर: प्रयागराज महाकुंभ शुरू हो चुका है. वहीं महाकुंभ में कुछ चेहरे काफी वायरल हो रहे हैं. मोनालिसा, आईआईटी बाबा और हर्षा रिछारिया की खूब चर्चा हो रही है. अब मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया है. पत्रकारों से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुंभ अपने मूल उद्देश्य से भटक रहा है. इसमें रील नहीं बल्कि रियल होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'रील बनाने की बजाय रियल मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए. जैसे भारत को हिंदू राष्ट्र कैसे बनाया जाए और जो लोग हिंदू धर्म छोड़कर चले गए हैं। 

महाकुंभ आस्था का कुंभ है

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि महाकुंभ आस्था का कुंभ है, महाकुंभ संस्कृति का कुंभ है, महाकुंभ संस्कृति को बढ़ावा देने वाला कुंभ है. यह किसी को वायरल करने के लिए नहीं है। 

अशांति फैलाने की बात कही थी

इससे पहले बागेश्वर बाबा का एक बयान वायरल हुआ था, जिसमें वे महाकुंभ में अशांति फैलाने की बात कह रहे थे। उन्होंने कहा कि हम भी महाकुंभ जा रहे हैं। चूंकि जा रहे हैं, इसलिए हमने सोचा कि कुछ अशांति फैलाई जाए। हम सोच रहे थे कि क्यों जाएं और किस लिए जाएं। इस बार हम महाकुंभ में डुबकी लगाकर जो कथा सुनाएंगे, वह हिंदुओं को जगाने और भारत को बचाने के लिए होगी। हम इस अभियान को चलाने के लिए कथा सुनाएंगे।