Home छत्तीसगढ़ पीएम ट्रॉफी के दावेदार बने हरीश एस, पहले धमतरी की कलेक्टर आईएएस...

पीएम ट्रॉफी के दावेदार बने हरीश एस, पहले धमतरी की कलेक्टर आईएएस नम्रता गांधी हुई थी चयनित

2
0

रायपुर: धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी के बाद सुकमा कलेक्टर हरीश एस को प्रतिष्ठित पीएम अवार्ड के लिए चुना गया है। दोनों अफसरों को 21 अप्रैल को सिविल सर्विस डे के मौके पर सम्मानित किया जाएगा। 2015 बैच के आईएएस हरीश एस को सुकमा में समग्र विकास के लिए किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। आईएएस नम्रता गांधी को जल संरक्षण के लिए उनके सक्रिय योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चुना गया है। 

कलेक्टर के तौर पर पहला जिला है सुकमा 

मूल रूप से तमिलनाडु के मदुरै जिले के रहने वाले हरीश एस को कलेक्टर के तौर पर पहला जिला सुकमा मिला है। आपको बता दें कि हरीश एस 7 सितंबर 2015 को आईएएस सेवा में शामिल हुए थे। 

ऐसा रहा उनका करियर सफर

लाल बहादुर प्रशासन अकादमी से ट्रेनिंग पूरी की। बिलासपुर में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर पदस्थ रहे। इसके बाद रायगढ़ जिले के खरसिया अनुविभाग में एसडीएम बने। इसके बाद रायगढ़ में एडिशनल कलेक्टर के पद पर पदस्थ रहे। खरसिया और रायगढ़ में भू-अर्जन और राजस्व संबंधी काम संभाले। रायगढ़ अपर कलेक्टर के बाद हरीश एस को मिली नई जिम्मेदारी। उन्हें बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का जिला पंचायत सीईओ बनाया गया। उन्होंने बिलासपुर जिले के जिला पंचायत सीईओ के रूप में भी काम किया। हरीश एस को सुकमा जिले में कलेक्टर के रूप में पहली पोस्टिंग मिली। 

तैयारी के लिए छोड़ी नौकरी, 5वें प्रयास में मिली सफलता

हरीश एस तमिलनाडु के मदुरै के रहने वाले हैं। उनका जन्म 6 नवंबर 1987 को हुआ था। उनके पिता जल संसाधन विभाग में इंजीनियर थे। उनकी मां एक निजी अस्पताल में काम करती थीं। हरीश इकलौती संतान हैं। उन्होंने टीवीएस स्कूल मदुरै से 12वीं की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने चेन्नई के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग गिंडी से मैन्युफैक्चरिंग ब्रांच से बीटेक की डिग्री हासिल की। ​​इंजीनियरिंग करने के बाद हरीश ने कुछ समय तक एक सॉफ्टवेयर कंपनी और बैंक में काम किया। कुछ दिनों बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी