Home खेल बिग बैश लीग में अंपायर का हैरान करने वाला फैसला, तीन छक्के खाने के बाद गेंदबाज को किया बाहर

बिग बैश लीग में अंपायर का हैरान करने वाला फैसला, तीन छक्के खाने के बाद गेंदबाज को किया बाहर

0
बिग बैश लीग में अंपायर का हैरान करने वाला फैसला, तीन छक्के खाने के बाद गेंदबाज को  किया बाहर

BBL 2024-25: बिग बैश लीग 2024-25 में बड़ा ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला. मेलबर्न रेनेगेड्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेले जा रहे मुकाबले में गेंदबाजी कर रहे मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान विल सदरलैंड के ऊपर पहले तीन छक्के लगे और फिर उसके तुरंत बाद अंपायर ने उन्हें गेंदबाजी से हटा दिया. विल सदरलैंड के ओवर की आखिरी गेंद बाकी थी और उनका ओवर दूसरे गेंदबाज ने पूरा किया. क्यों अंपायर ने अचानक तीन छक्के खाने वाले गेंदबाज को गेंदबाजी से हटा दिया. 

12वें ओवर में तीन छक्के
यह वाकया पहली पारी के 12वें ओवर के दौरान हुआ. टीम के लिए 12वां ओवर खुद कप्तान विल सदरलैंड फेंक रहे थे. ओवर की पहली गेंद डॉट रही. इसके बाद दूसरी गेंद पर 2 रन आए. फिर अगली तीन गेंदों पर ब्रिस्बेन हीट के बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने लगातार तीन छक्के जड़ दिए. तीसरा छक्का लगने के बाद अंपायर ने कप्तान को गेंदबाजी करने से रोक दिया. सदरलैंड के ओवर की आखिरी गेंद जोश ब्राउन ने फेंकी. 

कप्तान को क्यों गेंदबाजी से हटाया?
विल सदरलैंड गेंद रिलीज करने के बाद पिच के बीच में यानी स्टंप के सामने आ गए. पिच के बिल्कुल बीच स्टंप के सामने के एरिया को 'डेंजर जोन' कहा जाता है. अगर गेंदबाज गेंद फेंकने के बाद इस जोन में आता है, तो अंपायर उन्हें हटाने का भी फैसला ले सकते हैं और विल सदरलैंड के साथ ऐसा ही हुआ. जैसे ही सदरलैंड पिच के 'डेंजर जोन' में आए, अंपायर ने उन्हें अगली गेंद फेंकने से रोक दिया. इसके बाद उनके ओवर की आखिरी गेंद दूसरे गेंदबाज ने फेंकी. गेंदबाज के 'डेंजर जोन' में आने से अंपायर को अपना काम करने में काफी दिक्कत होती है. जैसे LBW का फैसला करना अंपायर के लिए मुश्किल हो जाता है क्योंकि गेंदबाज बिल्कुल सामने होता और अंपायर को ठीक तरह से दिखाई नहीं पड़ता है.