Home देश – विदेश रांची रिम्स में प्रेमी का इलाज करवाने आई युवती के साथ सैप...

रांची रिम्स में प्रेमी का इलाज करवाने आई युवती के साथ सैप जवान ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

2
0

रांची: रांची के RIMS अस्पताल में सैप जवान ने युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दे डाला. पीड़िता अपने प्रेमी का इलाज कराने के लिए अस्पताल आई थी. आरोपी जवान उसे धमकाकर अपने साथ अस्पताल की चौथी मंजिल पर ले गया. वहां उसने सुनसान जगह देखकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने प्रेमी को दी, जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी सैप जवान को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS) अस्पताल राज्य का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है. यहां हुई इस शर्मनाक घटना से हर कोई हैरान है. लोगों का कहना है कि जब यहां मरीज और तीमारदारों की सुरक्षा में तैनात रक्षक ही ऐसी हरकतें करेंगे तो फिर कैसे लोग खुद को सुरक्षित कर पाएंगे. पीड़िता की उम्र करीब 20 साल है.

प्रेमी का इलाज कराने पहुंची थी RIMS
झारखंड के चतरा जिला की रहने वाली युवती अपने प्रेमी का इलाज करवाने के लिए राज्य के सबसे बड़े अस्पताल RIMS आई थी. गुरुवार की देर रात होने पर जगह नही मिलने के कारण वह और उसका प्रेमी वही सो गए. इसी दौरान सैप जवान संतोष कुमार बारला वहां पहुचा और उन दोनों को धमकाते हुए कहा कि तुम लोग यहां क्या रह रहे हो. उसने कहा कि उसे पूछताछ करनी है, इसलिए उसके साथ चलो. इतना कह कर वह जबरन युवती को अपने साथ अस्पताल के चौथे तल्ले पर स्थित सुनसान जगह पर ले गया.

सैप जवान ने किया रेप
आरोप है कि वहां जाकर सैप जवान ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही घटना का उल्लेख करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इधर देर रात अपने साथ हुई शर्मनाक घटना से भयभीत पीड़ित युवती ने आखिरकार अपने प्रेमी को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद मामले की सूचना बरियातू थाना को दी गई. पुलिस ने आरोपी सैप जवान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने तत्काल दुष्कर्म के आरोपी सैप जवान संतोष कुमार बारला को गिरफ्तार कर लिया है.