Home छत्तीसगढ़ पीएम से सवाल पूछने के लिए छत्तीसगढ़ के छात्र सबसे ज्यादा उत्सुक

पीएम से सवाल पूछने के लिए छत्तीसगढ़ के छात्र सबसे ज्यादा उत्सुक

1
0

रायपुर: फरवरी-मार्च से विद्यार्थियों की परीक्षाएं शुरू होंगी। इससे पहले विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में विद्यार्थियों के सवालों का सीधे जवाब देंगे। इस बार प्रश्न पूछने के मामले में छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने रिकॉर्ड बनाया है। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन गया है, जहां से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे गए हैं। बता दें कि इसके लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों से 14 जनवरी तक प्रश्न मांगे गए थे। राज्यों को कक्षा 6वीं से 12वीं तक के बच्चों की पंजीकृत संख्या के आधार पर प्रश्न पूछने का लक्ष्य दिया गया था।

ओडिशा दूसरे स्थान पर, फिर गुजरात

छत्तीसगढ़ को दिए गए लक्ष्य के मुकाबले उपलब्धि करीब 200 फीसदी रही। इसके लिए समग्र शिक्षा की ओर से ज्यादा से ज्यादा प्रश्न पूछने के लिए इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। प्रश्न पूछने वालों में छत्तीसगढ़ पहले, ओडिशा दूसरे और गुजरात तीसरे स्थान पर है। बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी पीएम मोदी परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने और विद्यार्थियों में इससे जुड़े तनाव को दूर करने के लिए स्कूली बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधे संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम 29 जनवरी को सुबह 11 बजे भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इसमें देशभर से छात्र वर्चुअली शामिल होंगे।

छात्रों की सहभागिता के लिए सचिव ने लिखा पत्र

'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में सहभागिता के लिए सचिव ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कलेक्टरों से कहा है कि यह वह समय है जब हम सभी परीक्षा को उत्सव के रूप में मनाते हैं। छात्रों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें।

प्रोजेक्टर लगाकर बच्चों को दिखाया जाएगा कार्यक्रम

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन नेशनल चैनल, दूरदर्शन समाचार, दूरदर्शन भारत, यूट्यूब और अन्य निजी चैनलों के माध्यम से देखा जा सकेगा। इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम और जिला शिक्षा अधिकारी को समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है।