Home खेल ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ में कहा, “उनके आगे डॉन...

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ में कहा, “उनके आगे डॉन ब्रैडमैन की …………”

1
0

Adam Gilchrist: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय टेस्ट में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज हैं. मौजूदा दौरे में उनकी गिनती दुनिया के सबसे महान गेंदबाजों में की जाती है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी उनकी ओर से काफी घातक गेंदबाजी देखने को मिली थी. वह सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज थे. उनकी ओर से इस दौरे पर ऐतिहासिक प्रदर्शन देखने को मिला. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने भी उनकी जमकर तारीफ की. लेकिन अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने ऐसा बयान दिया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को बुमराह पर बड़ा बयान
क्रिकेट की दुनिया में जब भी महान बल्लेबाजों की बात की जाती है तो क्रिकेट के ‘डॉन’ के नाम से फेमस डॉन ब्रैडमैन की जरूर चर्चा होती है. ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व क्रिकेटर ने अपने दौरे में काफी रन बनाए थे और टेस्ट में उनकी औसत 99.9 की रही. आज तक उनका ये रिकॉर्ड कोई भी नहीं तोड़ सका है. लेकिन एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि अगर डॉन ब्रैडमैन ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का सामना किया होता, तो उनकी औसत इतनी नहीं होती. बुमराह उस जमाने में होते तो सर डॉन ब्रैडमैन का क्रिकेट करियर भी मुश्किल बना देते. यानी बुमराह के आगे डॉन ब्रैडमैन जैसा दिग्गज भी फ्लॉप हो जाता.

वह ब्रैडमैन से भी बेहतर हैं गेंदबाजी में
एडम गिलक्रिस्ट ने बुमराह पर बात करते हुए एक पॉडकास्ट में कहा, 'मैं उनकी रेटिंग नहीं कर रहा हूं, वर्ल्ड क्रिकेट में उनकी जो रेटिंग है उसके लिए कोई संख्या उपयुक्त नहीं है. वह गेंदों के मामले में ब्रैडमैन को भी टक्कर दे देते. ब्रैडमैन की बल्लेबाजी औसत बहुत नीचे होता, अगर वह बुमराह का सामना करते, तो मैं डोनाल्ड को बुमराह के आगे बल्लेबाजी औसत के मामले में 35 दूंगा. आपके पास उसके लिए पर्याप्त उच्च इनाम नहीं हो सकता'.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मचाया गदर
टीम को भले ही इस सीरीज में हार का सामना पड़ा हो, लेकिन जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन में कोई कमी नहीं देखने को मिली थी. उन्होंने पांच मैचों क नौ पारियों में 32 विकेट हासिल किए थे. वह आखिरी मुकाबले की आखिरी पारी में चोट के चलते गेंदबाजी नहीं कर सके थे, वरना विकेट में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती थी. इस यादगार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था.