Home देश – विदेश गर्लफ्रेंड से झगड़े के बाद बॉयफ्रेंड ने फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोला,...

गर्लफ्रेंड से झगड़े के बाद बॉयफ्रेंड ने फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोला, गिरफ्तार

3
0

गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच झगड़े तो आमतौर पर देखे जाते हैं. लेकिन, अमेरिका के लोगान एयरपोर्ट के बो में GF और BF के बीच झगड़े ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि BF ने फ्लाइट की आपातकालीन खिड़की से कूदने का फैसला ले लिया. एक प्यूर्टो रिकान के यात्री का उसकी GF के साथ बहस हो गया. दोनों कुछ समय तक झगड़ते रहे.

बाद में बॉयफ्रेंड रनवे पर चल रही फ्लाइट की आपातकाली खिड़की को ओर बढ़ा और उसे खोल दिया. कोई हादसा घटित होता उससे पहले ही फ्लाइट में मौजूद दूसरे यात्रियों ने रोक लिया. यात्री की हरकत की वजह से आपातकालीन स्लाइड में हवा भर गई. यात्री की इस हरकत की वजह से घटना के बाद मोरालेस टोरेस नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. टोरेस पर जेटब्लू फ्लाइट के रनवे के दौरान इमरजेंसी एग्जिट गेट खोलने का आरोप है.

एक यात्री ने पुलिस को बताया कि एक बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड मेरे पीछे बहस कर रहे थे. अचानक से उसका BF गुस्सा हो गया और उठकर बीच की गलियारे में चला गया. उसके बाद उसने आपातकालीन द्वार को पकड़ा और खोल दिया. तभी FBI एजेंट ने उसे पकड़ लिया और हथकड़ी लगा दी. कुछ ही देर बाद वहां पुलिस फ्लाइट में आई और उसे उतार दिया. दूसरे यात्री फ्रेड व्यान ने मीडिया से बातचीत में इसकी जानकारी दी.

जमानत पर रिहा हुए मोरालेस टोरेस
रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल, उसके माता-पिता ने उसकी जमानत जमा करा दी है, लेकिन उन्हें उनके साथ रहने और भविष्य में अदालत में पेश होने के लिए मैसाचुसेट्स के अलावा कहीं और न जाने का आदेश दिया गया है. मोरालेस टोरेस के वकील मोंटेस ने कहा कि यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. उन्होंने कहा कि मैं इसे आपराधिक मामले से ज़्यादा एक मानसिक बीमारी के तौर पर देखता हूं.

मोरालेस टोरेस को वापस पटरी पर आने के लिए मदद की जरूरत है. वह अभी युवा है, उसके आगे एक बड़ा भविष्य पड़ा हुआ है. एयरलाइन के मुताबिक, इस घटना के बाद इस फ्लाइट को दूसरी फ्लाइट से बदला गया और बाद में सैन जुआन के लिए रवाना किया गया. संघीय विमानन प्रशासन अब घटना की जांच कर रहा है.