गिरिडीह । जिले के घोडंथबा ओपी प्रभारी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी युवक प्रियांशु राणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी युवक ने नाबालिग को घर पहुंचाने के बहाने उसे जंगल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस सम्बंध में नाबालिग की मां ने थाना में आवेदन देकर प्रियांशु पर गंभीर आरोप लगाया था। थाने को दिए आवेदन में नाबालिग की मां ने बताया था कि उसकी बेटी रविवार को ट्यूशन पढ़ने गयी थी। लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर वह अपनी नाबालिग बेटी को तलाशने निकली, तो उसे खोजते हुए जंगल जा पहुंची, जहां उन्होंने प्रियांशु राणा को बेटी के साथ जबरन गलत हरकत करते देखा। इसपर मां ने चिल्लाना शुरू किया जिसे सुन आस पास के ग्रामीण दौड़कर वहां पहुंचे और आरोपी को पकड़कर ओपी पुलिस को सौंपा दिया। इस मामले में ओपी प्रभारी शंभू सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और आरोपी को जेल भेजा गया है। वहीं पीड़िता को 164 का बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट भेजा गया है।