Home देश – विदेश शहर के एंट्री एवं एग्जिट पॉइंट पर लगाये गये सभी सीसीटीवी कैमरा...

शहर के एंट्री एवं एग्जिट पॉइंट पर लगाये गये सभी सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त करने की मांग

2
0

गिरिडीह । नगर निगम के उपनगर आयुक्त से चेंबर के सदस्यों ने मंगलवार को मुलाकात कर शहर के एंट्री एवं एग्जिट पॉइंट पर लगाये गये सभी सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त करने की मांग किया। साथ ही शहर के चौक चौराहों को अतिक्रमण से मुक्त कराने और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी बातें कही। 
ताकि शहर में जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके। बता दें कि शहर कर सभी सड़कों पर जाम की समस्या इन दिनों आम हो गयी। जिससे लोगों को काफी फजीहतों का सामना करना पड़ता है। जाम से शहर की सड़कों की स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि दुपहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों को छोड़ दें तो पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। चैम्बर के पदाधिकारियों ने इस विषय मे कोई ठोस कदम उठाने की उप नगर आयुक्त से मांग की। मौके पर चैम्बर के अध्यक्ष राहुल बर्मन, सचिव विकास गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार,सुदीप गुप्ता, गौतम सागर आदि मौजूद थे।