Home देश – विदेश बिहार झारखण्ड सीमा क्षेत्र का हार्डकोर नक्सली तालो मरांडी उर्फ सुनील मरांडी...

बिहार झारखण्ड सीमा क्षेत्र का हार्डकोर नक्सली तालो मरांडी उर्फ सुनील मरांडी गिरफ्तार

1
0

गिरिडीह । झारखंड और बिहार पुलिस ने नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र से कुख्यात नक्सली तालो मरांडी उर्फ सुनील मरांडी को गिरफ्तार किया गया है। तालो, भाकपा माओवादी का हार्डकोर सदस्य है और सीमावर्ती इलाकों में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार को सोमवार शाम गुप्त सूचना मिली थी कि तालो बलियारी गांव के चोलखो नदी से होते हुए जंगल के रास्ते से अपने रिश्तेदार के घर जा रहा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) सुरजीत कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने क्षेत्र में घेराबंदी कर तालो को गिरफ्तार कर लिया।

कई नक्सली घटनाओं का मास्टरमाइंड
एसपी डाॅ बिमल कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार नक्सली तालो मरांडी, पिता स्व० संझला मरांडी, बिहार के जमुई जिला के  चकाई थाना क्षेत्र के नेहालडीह चिहरा का निवासी है। तालो मरांडी भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में वर्ष 2020 में हुई नक्सली घटना में मुख्य आरोपी है। गुनियाँथर पंचायत के जेडो नदी के किनारे जमीन के अंदर गाड़ कर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी। इसके अलावा निर्माणाधीन पुल के ठेकेदार से लेवी वसूली के लिए धमकी और सुरक्षा गार्ड से मारपीट के मामलों में भी तालो का नाम सामने आया था। इसके खिलाफ झारखंड और बिहार में कुल चार मामले दर्ज हैं।

पुलिस टीम में थे शामिल
इस कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक के अलावे एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, भेलवाघाटी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक बुद्धीनाथ मार्डी, ,सहायक अवर निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, हवलदार किशुन मिस्त्री, आरक्षी सुनील कुमार यादव, सुखदेव कुमार साव,  अर्जुन उराँव, अन्टु कु० सिंह,  अजय कुमार,  अशोक कुमार, राकेश कुमार राय, दीपक प्रसाद मेहता,  राजेश कुमार महतो, एसएसबी 35 बी की टीम, के सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस की इस सफलता को नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी जीत मानी जा रहा है।

नक्सली तालों मरांडी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी :
विस्फोटक बरामदगी मामले के आलोक में भेलवाघाटी थाना कांड सं0- 07/20 दि0- 23.04 2020 धारा-3/4/5 विस्फोटक अधि0 एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट प्रतिवेदित किया गया है । वर्ष 2020 में ही ग्राम गुनियाथार पंचायत निर्माणाधीन नदी पुल के ठीकेदार से लेवी लेने की घटना में भी सुरक्षा गार्ड के साथ मार-पीट एवं धमकी देने में तालो मरांडी का अहम भुमिका थी। जिसके संबंध में भेलवाघाटी थाना कांड सं 14/20 दिनांक 24/05/ 2020 धारा 147/ 148/ 149/ 323/ 324/ 341/ 307/ 385/ 504/506/34 भा0द0वि0 एवं 17 CLA एक्ट प्रतिवेदित किया गया है ।
इसके अलावा झारखण्ड बिहार सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सली घटना को कारित करने के आरोप में ताल मरांडी के विरुद्ध (1) चकाई थाना कांड सं 91/18 दिनांक  07/07/2018 में धारा-16/ 17/ 18/ 19/ 20/ 22 UAP Act प्रतिवेदित किया गया है । चकाई थाना कांड सं 11/19 दिनांक-17/11/2019 धारा-302/307/342 भादवि एवं 25(1–b /26/35/27 आर्म्स एक्ट एवं विष्फोटक पदार्थ अधि0 के अंतगर्त कांड दर्ज किया गया है।