Home राजनीति अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान, सपा और भाजपा आमने-सामने 

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान, सपा और भाजपा आमने-सामने 

1
0

अयोध्या । मुख्य चुनाव आयोग ने  अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान किया। 5 को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। नामांकन इमी महीने 10 से 17 जनवरी तक किए जा सकते है। 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते है। बसपा ने पहले ही उपचुनाव से दूरी बना ली है। इसके बाद मुकाबला सपा और भाजपा के बीच होगा। मिल्कीपुर सीट लगातार सपा ही जीतती रही है। पिछली बार समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने यह सीट जीती थी।
दरअसल 2022 के उपचुनाव में सपा के प्रसाद के जीतने के बाद भाजपा के गोरखनाथ ने एक याचिका लखनऊ हाईकोर्ट में दायिर की थी। गोरखनाथ का आरोप था कि प्रसाद ने नामांकन पत्र के साथ जो हलफनामा लगाया है उसके नोटरी का लाइसेंस पहले ही समयसीमा निकल चुकी है। इसतरह उनका नामांकन अवैध है। उन्होंने प्रसाद को अयोग्य ठहराने की मांग हाईकोर्ट से की थी। इसी बीच अवधेश प्रसाद जब लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद बने, तब मिल्कीपुर सीट से इस्तीफा दे दिया। सीट रिक्त हुई, लेकिन हाईकोर्ट में याचिका लंबित होने से चुनाव आयोग ने सीट पर उपचुनाव का ऐलान नहीं किया। इस बीच चुनाव का रास्ता साफ करने के लिए गोरखनाथ दोबारा होईकोर्ट पहुंचे और अपनी याचिका वापस लेने की अपील दायर की।