Home धर्म – ज्योतिष घर में दिखने लगें ये 4 बदलाव, तो हो जाएं सावधान, आने...

घर में दिखने लगें ये 4 बदलाव, तो हो जाएं सावधान, आने वाला है भयंकर संकट

1
0

हिन्दू धर्म में शास्त्रों को विशेष महत्व दिया गया है. कई बार इंसान के जीवन में ऐसा समय आता है, जब वह व्यक्ति बुरी तरह परेशान हो जाता है. वो मुश्किल समय व्यक्ति को कमजोर कर देता है. उस समय इंसान बस यही सोचता है कि कब ये बुरा वक्त खत्म होगा और जीवन में खुशियां और शांति आएंगी. लेकिन बुरा समय आने से पहले ही कुछ संकेत दिखाई दें तो समझ लेना चाहिए कि कुछ बुरा होने वाला है.

बुरा समय आने से पहले दिखते हैं ये संकेत…

तुलसी के पौधे का सूखना – हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र माना गया है. यह पौधा बहुत से लोगों के घर में दिख जाता है, लेकिन अगर आपका यह पौधा सूखने लगे तो समझना चाहिए कि आपका बुरा समय शुरू होने वाला है. तुलसी का सूखना इस बात का संकेत हैं कि आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

सोने की चीज का खोना – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोने को सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. सोने की चीज का खोना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि यदि सोना खो जाए तो घर में नेगेटिविटी आने लगती है.

हाथ से घी का गिरना –  आज के समय मे घी हर घर मे देखने को मिल जाता है. यदि आपके हाथ से घी का डिब्बा गिर जाता है और वह घी पूरे फर्श पर फैल जाए तो यह इस तरफ इशारा करता है कि आपका बुरा समय आ सकता है.

आरती का दिया बुझना – हिन्दू धर्म मे भगवान कि पूजा मे दीपक से आरती का विशेष महत्व है. कहते हैं घर में आरती करना बहुत ही सकारात्मक और शुभ माना जाता है. लेकिन, अगर आपके साथ लगातार पूजा करते समय आरती का दिया भुज जाता है, तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. यह इस बात की तरफ इशारा है कि आपका बुरा समय शुरू होने वाला है.

बुरा संकेत दूर करने के लिए जरूर करें यह उपाय
ज्योतिष शास्त्रों में जैसे बुरा वक्त आने के संकेत बताए गए हैं. वैसे ही इनको दूर करने के उपाय भी बताए गए हैं. अगर आपको भी लगातार यह संकेत देखने को मिलते हैं, तो नकारात्मक होने की जरूरत नहीं है. ऐसे संकेत दिखाई देने पर नारायण कवच का पाठ करना चाहिए. साथ ही नियमित रूप से गाय को रोटी देना शुरू कर दें. ऐसा करने से आपको काफी हद तक मदद मिलेगी और भगवान की कृपा से आपके संकट जल्द दूर हो जाएंगे