Home राजनीति केन्द्र सरकार द्वारा तत्काल टिकट पर 40 रुपये मुल्य वृद्धि पर खामोश...

केन्द्र सरकार द्वारा तत्काल टिकट पर 40 रुपये मुल्य वृद्धि पर खामोश रहने वाली युवा मोर्चा पेट्रोलियम पदार्थों में हुई मुल्य वृद्धि पर घड़ियाली आंसू बहा रही है -जावेद खान

349
0

जगदलपुर।युवा कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त सचिव जावेद खान ने युवा मोर्चा द्वारा पेट्रोलियम मुल्य वृद्धि के विरोध प्रदर्शन को जबरदस्ती घड़ियाली आँसू बहाना करार देते हुए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को आडे़ हाँथो लिया है।जावेद ने कहा कि जब केन्द्र सरकार के द्वारा रेल यात्रियों पर जबरन तत्काल टिकट पर 40/- का इजाफा किया जाता है तब इनकी जनता के प्रति संवेदनशीलता गहरी नींद में सो जाती है।जब इनके मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा केन्द्रीय बजट के दौरान पेट्रोलियम पदार्थों पर 1/- अतिरिक्त सेस लगाया जाता है जिससे पूरे देश भर में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ जाते हैं।तो ये युवा मोर्चा के लोग उनके इस फैसले पर ताली पीटते हैं और आज जब राज्य सरकार के द्वारा केन्द्र के ही दबाव में 4% वैट में वृद्धि की है तो ये चौक चौराहों पर छाती पीटते नजर आ रहे हैं ।

जावेद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पर तंज कसते हुए यह सवाल भी पूछा है कि यदि जनता की इतनी परवाह वे करते हैं तो पेट्रोल डीजल और रसोई गैस को GST के दायरे में लाने के लिए प्रदर्शन क्यों नहीं करते?जावेद ने इसे मुद्दों के अभाव में सुर्खियों में बने रहने के लिए किया गया ढकोसला करार देते हुए कहा है कि आज पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के नेतृत्व में चहुंमुखी जो विकास हो रहा है जिसे जनता महसूस भी करने लगी है अब वो जनता दोबारा इनके झांसे में नहीं आने वाली है और अभी तो छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा गरवा घुरुवा बाड़ी को आगे बढाते हुए प्रदेश में चहुंमुखी विकास करने प्रदेश की जनता स्वयं सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रही है!