Home छत्तीसगढ़ अबूझमाड़ में मुठभेड़ चार नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

अबूझमाड़ में मुठभेड़ चार नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

3
0

जगदलपुर। नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर स्थित अति नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं, जबकि दंतेवाड़ा डीआरजी के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एके-47 और एसएलआर जैसे कई स्वचालित हथियार भी बरामद किए हैं। नक्सल विरोधी अभियान के तहत नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिलों के डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम 3 जनवरी को अबूझमाड़ क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी। अबूझमाड़ नक्सलियों की सबसे बड़ी और सुरक्षित पनाहगाह माना जाता है, जहां सुरक्षा बलों ने तीन दिनों से लगातार सर्चिंग अभियान जारी रखा है।
4 जनवरी की शाम को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी शुरू हुई, जो 5 जनवरी की दोपहर तक रुक-रुककर चलती रही। अब तक चार वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।