Home देश – विदेश गुवा पुलिस थाने के ASI पर विवाहिता से दुष्कर्म के प्रयास का...

गुवा पुलिस थाने के ASI पर विवाहिता से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

1
0

गुवा। विवाहित महिला से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में गुवा थाने में पदस्थापित ASI अजय सिंह को पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ASI पर आरोप है कि उसने एक विवाहित महिला को घर से जबरन उठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म के असफल प्रयास किया है। पीड़ित महिला सेल की गुवा खदान में कार्यरत ठेका श्रमिक की पत्नी है।

देर रात पीड़िता के घर पहुंचे ASI
थाने में दी गई शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया है कि घटना बीते 30 दिसंबर की रात लगभग 10.30 बजे के बीच की है। घटना वाली रात उनके पति रात्रि पाली की ड्यूटी हेतु घर से चले गए थे। वह घर पर अकेली थी, तभी ASI अजय सिंह अकेले मोटरसाइकिल से हमारे घर पर आए। वह हमको बोलने लगे की तुम्हारा पति तुम्हारी हत्या करने की गंभीर साजिश रच रहा है, तुम्हारी जान को खतरा है। इसलिए हमको तुम्हारी सुरक्षा के लिए भेजा गया है। हमको घर के अंदर आने दो।

जान को खतरा बताया
पीड़िता ने ASI अजय सिंह को घर के अंदर आने मना किया और कहा कि कल दिन में पति के सामने ही आइएगा, जो बातें करनी है कीजिएगा। लेकिन ASI ने कोई भी बात नहीं सुनी। फिर उसने कहा कि हम आपको आपके पति से बचाएंगे। आप बाहर निकलिए। पीड़िता बाहर नहीं निकल रही थी, लेकिन वह बोला की बहुत बड़ी योजना है, आप समझ नहीं रही हो, आपकी जान को खतरा है। डराकर ASI ने पीड़िता को अपने विश्वास में ले लिया। पीड़िता ने भी पुलिस की बातों पर इतना संदेह नहीं हुआ। इसके बाद रात लगभग 10.30 बजे ASI पीड़िता को मोटरसाइकिल पर बैठाकर गुवा एरोड्राम के अंतिम छोर पर एकांत व सन्नाटे वाली जगह पर ले गया। पीड़िता ने बताया कि उस रात उसने अपनी मौत को सामने देखा, क्योंकि वहां आवाज देने पर भी बचाने वाला कोई नहीं था। अगर वह गलत करने का विरोध करते तो ASI हत्या भी कर सकता था। ऐसे में उसने दिमाग से काम लिया।

पीड़िता ने की खुद को बचाने की कोशिश
पीड़िता ने ASI अजय सिंह को कहा कि ठीक है आप जैसा चाहेंगे, कहेंगे मैं वैसा ही करुंगी, लेकिन यहां काफी ठंड है। यहां से घर चलते हैं, इस पर वह तैयार हो गया। उसके बाद ASI पीड़िता को वापस घर की तरफ ले आया। घर के पास पहुंचने पर उसने कहा कि यहां से चले जाओ, वरना मैं शोर मचाकर सभी को बुला लूंगी। इसके बाद वह डरकर भाग गया। घटना की सूचना गुवा थाना पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ, इन्स्पेक्टर को शुक्रवार को दिये जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने ASI अजय सिंह को निलंबित करते हुए किरीबुरू एसडीपीओ को जांच का आदेश दिया है।