Home छत्तीसगढ़ मां-बेटी की लाश मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका

मां-बेटी की लाश मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका

2
0

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे धनेली में बीते दो दिनों में मां और बेटी की लाशें मिली हैं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। 1 जनवरी को रायपुर-बिलासपुर रोड किनारे नाली में एक किशोरी का शव मिला था, जबकि आज उसकी मां का शव घर में पाया गया।  मां-बेटी की मौत को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि दोनों की हत्या एक ही स्थान पर की गई और फिर शवों को अलग-अलग जगह फेंका गया। खमतराई थाना क्षेत्र के इस मामले में पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।