Home देश – विदेश आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के स्टील प्लांट में हुआ भारी विस्फोट,...

आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के स्टील प्लांट में हुआ भारी विस्फोट, एक व्यक्ति की हुई मौत और 5 घायल

2
0

पेल्लाकुरु (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के स्टील प्लांट में भारी विस्फोट हुआ। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। दरअसल पेनेपल्ली में बने अग्रवाल स्टील प्लांट में बुधवार रात बड़ा विस्फोट हुआ। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए हैं। इस धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संयंत्र से बड़े पैमाने पर आग का गोला निकला, जिसके बाद कुछ छोटे विस्फोट भी हुए। बता दें कि यह घटना बुधवार रात करीब 10.15 बजे की है, जब कथित तौर पर प्लांट के बॉयलर में खराबी आ गई, जिससे विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि इससे दूर दराज तक घरों की खिड़कियां टूट गईं और इलाके की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई।

तिरुपति के पुलिस अधीक्षक एल सुब्बा रायडू ने बताया कि यह विस्फोट बुधवार देर रात एमएस अग्रवाल कंपनी में हुआ, जो स्पंज आयरन को पिघलाकर आयरन बॉल्स बनाती है।

एक व्यक्ति की मौत हो गई, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया तथा चार अन्य को सामान्य चोटें आईं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक सुरक्षा समिति विस्फोट के वास्तविक कारणों का पता लगाएगी।

सभी घायलों का इलाज चल रहा है और मामला दर्ज किया जा रहा है।

बता दें कि इस हादसे में कुल 6 लोग घायल हुए थे। घायल श्रमिकों को इलाज के लिए नेल्लोर और नायडूपेटा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया था। जिसमें से अब एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं संयंत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और घटना की जांच शुरू हो चुकी है।