Home छत्तीसगढ़ विधायक देवेन्द्र यादव की बिगड़ी तबीयत, हिंसा मामले में रायपुर सेंट्रल जेल...

विधायक देवेन्द्र यादव की बिगड़ी तबीयत, हिंसा मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में है बंद

3
0

रायपुर: बलौदा बाजार हिंसा प्रकरण में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ गई है। उन्हें दाऊ कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां वे पिछले पांच दिनों से उपचार ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों ने उनके ऑपरेशन की आवश्यकता बताई है।

भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को पेट की मांसपेशियों से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। इससे पहले, उनकी मेडिकल फिटनेस के लिए अंबेडकर अस्पताल में जांच की गई थी, जिसके बाद मेडिकल विभाग ने रिपोर्ट आने पर उन्हें दाऊ कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर भेजा। उल्लेखनीय है कि विधायक को 17 अगस्त 2023 को बलौदा बाजार में हुई हिंसा के मामले में बलौदा बाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया था, और तब से उनकी न्यायिक रिमांड लगातार बढ़ती जा रही है।