Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-जांजगीर चांपा में कोयला लदे ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार मां...

छत्तीसगढ़-जांजगीर चांपा में कोयला लदे ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार मां की मौत और बेटा घायल, आरोपी चालक फरार

1
0

जांजगीर चांपा।

जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने बाइक में सवार मां-बेटे को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी है। हादसे में महिला के सिर को ट्रेलर ने कुचला दिया, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हुई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले के सीतामणि की रहने वाली धनबाई प्रजापति (45) वर्ष अपने बेटे योगेश प्रजापति के साथ शक्ति जिले मलदा गांव में कुछ काम से आई हुई थी। योगेश प्रजापति ने बताया कि काम होने के बाद वह अपनी मां धनबाई को लेकर वापस कोरबा जाने को मलदा से निकले थे। मंगलवार की दोपहर करीबन 12 बजे बस स्टैंड के पास पहुंचे थे तभी चांपा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिसमें कोयला लोड था। जिससे वह सड़क के दूसरी तरफ गिरा वही मां ट्रेलर के नीचे सिर आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बम्हनीडीह थाने में मामला दर्ज कर कोयला लोड ट्रेलर क्रमांक CG 22X 7170 को जब्त कर लिया गया है। मौके पर से ट्रेलर वाहन चालक फरार है, जिसकी तलाश जारी है।