Home देश – विदेश RSS ने आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर जताया शोक

RSS ने आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर जताया शोक

4
0

पटना: पटना में महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का 29 दिसंबर को निधन हो गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी थी और फिर उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया था. डॉक्टरों ने बताया उन्हें हार्ट अटैक आया था. पूरी कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने शोक व्यक्त किया है. RSS ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, भूतपूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं महावीर मंदिर न्यास, पटना के सुयोग्य सचिव आचार्य किशोर कुणाल जी के निधन की सूचना अत्यंत दु:खद है. हमारी संवेदनायुक्त भावनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं.

RSS ने दुख जताया

RSS ने पूर्व एसपी के देश के लिए किए गए सामाजिक कार्य को याद करते हुए कहा, कुणाल जी एक कुशल प्रशासक और सामाजिक- सांस्कृतिक एवं धार्मिक-आध्यात्मिक क्षेत्र के दिग्गज थे. वे भारतीय ज्ञान परंपरा के विद्वान और अयोध्या श्री राम जन्मभूमि आंदोलन एवं मंदिर निर्माण के कार्य में सक्रिय सहभागी रहे. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देकर परम शांति प्रदान करें.

कई सम्मानों से नवाजा गया

पढ़ाई पूरी करने के बाद किशोर कुणाल साल 1983 में SP बने थे. रिटायर होने के बाद वो सामाजिक कार्यों से जुड़ गए थे और वर्तमान में वो बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष और पटना के चर्चित महावीर मंदिर न्यास के सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे थे. किशोर कुणाल ने मुजफ्फरपुर जीले के गांव बरुराज में शुरुआती पढ़ाई की. उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और संस्कृत की पढ़ाई की और साल 1970 में ग्रेजुएट हुए. 1983 में उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया. किशोर कुणाल को साल 2008 में उनके सामाजिक कार्यों के लिए सम्मान से नवाजा गया. उन्हें भगवान महावीर पुरस्कार मिला. भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया. यह पुरस्कार पाने वाले वो बिहार-झारखंड के पहले व्यक्ति हैं.