Home मनोरंजन Bigg Boss 18: ईशा सिंह और उनके ब्वॉयफ्रेंड पर सलमान का मजाक,...

Bigg Boss 18: ईशा सिंह और उनके ब्वॉयफ्रेंड पर सलमान का मजाक, बिग बॉस हाउस में मचा धमाल

1
0

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 फिनाले के करीब जरूर पहुंच चुका है, लेकिन घरवालों के रिश्तों का समीकरण अब भी बदलने का नाम नहीं ले रहा है। अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की दोस्ती पर सबसे ज्यादा सवाल उठते हैं। दोनों एक-दूसरे को दोस्त बताते हैं, लेकिन कई बार अविनाश अनजाने में अपनी फीलिंग्स बता चुके हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड में ईशा की लव लाइफ से जुड़ा एक बड़ा खुलासा होने वाला है।

टीवी के विवादित शो बिग बॉस के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि चुम दरांग ने टाइम गॉड बनने के बाद चाहत पांडे को सुरक्षित कर लिया। आज के एपिसोड के लिए मेकर्स ने बिग बॉस लवर्स की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। दरअसल, एपिसोड के लास्ट में दिखाया गया कि रविवार के एपिसोड में ईशा कटघरे में होगी और सलमान उनके ब्वॉयफ्रेंड के बारे में बात करते नजर आएंगे।

सलमान खान ने घरवालों और दर्शकों को इशारों-इशारों में बता दिया कि ईशा सिंह का दिल अविनाश नहीं, बल्कि घर के बाहर ही किसी के लिए धड़क चुका है। सोशल मीडिया पर सलमान-ईशा की बातचीत का प्रोमो खूब वायरल हो रहा है। 

भाईजान ने ईशा से कहा, ईशा आपने शिल्पा को बताया था कि घर से बाहर आपका कोई ब्वॉयफ्रेंड है। ईशा ने इस बात से मना कर दिया। इसके बाद सलमान ने आगे कहा, ब्वॉयफ्रेंड नहीं होगा शायद कोई काफी करीबी दोस्त होगा। शायद मैं उनको अच्छे से जानता हो। स्वभाव के बड़े ही शांत होंगे, बहुत शालीन होंगे। जब आप शो में आई थीं तो लास्ट कॉल किसका आया था।

बिग बॉस के होस्ट सलमान की बात सुनकर अविनाश मिश्रा समेत घर के अन्य सदस्य हैरान नजर आए, लेकिन ईशा कटघरे में खड़े होकर शर्माते हुए नजर आईं। ईशा के ऐसे रिएक्शन ने ब्वॉयफ्रेंड की अटकलों को और ज्यादा बढ़ा दिया है। 

सलमान ने शालीन के नाम से उन्हें चिढ़ाया। इसके बाद से ही, सोशल मीडिया यूजर्स दोनों का नाम साथ जोड़कर देखने लगे हैं। ऐसी अटकलें हैं कि बिग बॉस 18 फेम ईशा सिंह खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आए शालीन भनोट को डेट कर रही हैं। शालीन और ईशा ने बेकाबू शो में एक साथ काम किया है। जब शालीन खतरों के खिलाड़ी शो के लिए गए थे, उस समय एक्ट्रेस उन्हें एयरपोर्ट तक छोड़ने भी गई थीं।