Home देश – विदेश डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, टिकटॉक पर...

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, टिकटॉक पर प्रतिबंध रोकने की अपील

3
0

अमेरिका ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक पर बैन लगाने वाले कानून को रोकने के लिए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट  में याचिका दायर की थी। इस याचिका में ट्रंप ने कोर्ट से आग्रह किया कि वह उस कानून को रोक दे जो 20 जनवरी को उनके शपथ ग्रहण से एक दिन पहले टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाएगा, यदि इसको इसके चीनी मालिक बाइटडांस द्वारा नहीं बेचा जाता है। 

डोनाल्ड ट्रंप की कानूनी टीम ने याचिका में कहा कि इस मामले की जटिलता और नवीनता को देखते हुए, अदालत को इन मुद्दों को संबोधित करने के लिए अधिक समय देने के लिए वैधानिक समय सीमा पर रोक लगाने पर विचार करना चाहिए, ताकि उन्हें राजनीतिक समाधान का प्रयास करने का अवसर मिल सके।

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले कार्यकाल (2017-2021) के दौरान टिकटॉक के कट्टर विरोधी थे। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर इस ऐप पर प्रतिबंध लगाने की भी कोशिश की थी। इसके लिए रिपब्लिकन नेताओं ने यह चिंता व्यक्त की थी कि चीनी सरकार अमेरिकी टिकटॉक उपयोगकर्ताओं के डेटा का दुरुपयोग कर सकती है या प्लेटफ़ॉर्म पर जो कुछ भी देखा जाता है, उसमें हेरफेर कर सकती है। 

बता दें कि ट्रंप ने टिकटॉक को एक अमेरिकी कंपनी को बेचने की बात की थी, जिसमें सरकार बिक्री मूल्य का हिस्सा लेगी। इसके साथ ही जो बाइडन ने भी टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन अब ट्रंप ने अपना रुख बदल लिया है। उन्होंने हाल ही में कहा अब जब मैं इसके बारे में सोच रहा हूं तो मैं टिकटॉक के पक्ष में हूं क्योंकि आपको प्रतिस्पर्धा की जरूरत है।

इसके साथ ही ट्रंप ने Facebook और Instagram जैसी सोशल मीडिया कंपनियों का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि बिना TikTok के फेसबुक और इंस्टाग्राम के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होगा। 

अधिकारियों ने युवाओं के लिए जताई थी चिंता
वहीं इस ऐप को लेकर अमेरिकी अधिकारियों ने युवा पीढ़ी में बढ़ती लोकप्रियता पर भी चिंता जताई थी। इसके साथ ही यह आरोप लगाया था कि ऐप का उपयोग दुष्प्रचार फैलाने के लिए किया जा सकता है, हालांकि कंपनी और चीनी सरकार ने इन आरोपों का खंडन किया।