Home देश – विदेश इजरायली सेना का उत्तरी गाजा में अस्पताल पर हमला, स्टाफ और मरीजों...

इजरायली सेना का उत्तरी गाजा में अस्पताल पर हमला, स्टाफ और मरीजों को निकाला बाहर 

1
0

यरुशलम। इजरायल के सैनिकों ने शुक्रवार को गाजा पट्टी में एक अस्पताल पर हमला किया। स्टाफ और मरीजों को अस्पताल से जबरन बाहर निकाला और फिर उसमें आग लगा दी। इजरायली सेना ने कहा कि हमास अपने एक अड्डे के तौर पर अस्पताल का इस्तेमाल कर रहा था।

क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तरी गाजा में संचालित आखिरी अस्पतालों में से एक पर हमला किया गया। अस्पताल से स्टाफ और मरीजों को जबरन बाहर निकाल दिया गया। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि पिछले तीन महीने में इजरायली सैनिकों ने हमास के लड़ाकों के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाकर कमाल अदवान अस्पताल पर कई बार हमला किया है।

इसके अलावा इजरायली सेना ने गाजा में कई अन्य जगहों पर हमला किया, जिसमें 25 लोग मारे गए। इनमें से 15 लोग अकेले गाजा सिटी में एक घर पर किए गए हमले में मारे गए। इस बीच, इजरायली लड़ाकू विमानों ने हथियारों की तस्करी रोकने के लिए सीरिया-लेबनान सीमा पर सात जगहों पर बमबारी की। इसके साथ ही विस्फोटकों और हथियारों से भरा एक ट्रक को पकड़ा।

पश्चिम एशिया में युद्धविराम की कोशिशों के बीच गाजा पट्टी में बुधवार रात इजरायली हवाई हमले में एक अस्पताल के बाहर पांच फलस्तीनी पत्रकारों की मौत हो गई। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के इस दावे के बाद गुरुवार को इजरायली सेना ने कहा कि उसने आतंकियों को निशाना बनाकर हमले किए थे। इसके अलावा पूरे गाजा क्षेत्र में हुए इजरायली हमले में 22 फलस्तीनी मारे गए। इजरायल ने लेबनान के बालबेक क्षेत्र में भी हवाई हमले किए।

इजरायली हमले का निशाना नुसरत शरणार्थी शिविर था। शिविर के पास अल-अवदा अस्पताल के बाहर खड़ी कार में हुए धमाके में पांच पत्रकारों की मौत हो गई। पत्रकार स्थानीय कुद्स न्यूज नेटवर्क के लिए काम कर रहे थे। इजरायली सेना ने कहा कि उसने हमास से संबद्ध आतंकी ग्रुप इस्लामिक जिहाद के लड़ाकों के समूह को निशाना बनाया, जिसने सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल में हमले कर युद्ध की शुरुआत की थी।

वहीं, पत्रकारों की सुरक्षा करने वाली समिति का कहना है कि युद्ध शुरू होने के बाद से 130 से अधिक फलस्तीनी पत्रकार मारे गए हैं। सिन्हुआ एजेंसी के अनुसार, उत्तरी गाजा में इजरायली हमलों में विस्थापित हुए लोगों के अल-मुहब्बन स्कूल शरणार्थी शिविर समेत पूरे गाजा में बुधवार को 22 फलस्तीनियों की मौत हो गई। सिविल डिफेंस ने स्कूल में मारे गए सात लोगों के शव बरामद किए हैं, यहां हमले में 25 लोग घायल भी हुए हैं। इन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।