Home देश – विदेश किशनगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3,710 लीटर विदेशी शराब जब्त, 5 तस्कर...

किशनगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3,710 लीटर विदेशी शराब जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार

4
0

किशनगंज: किशनगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर 3,710 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। इन कार्रवाइयों में पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। तस्करी की यह गतिविधि सब्जी लदे वाहनों की आड़ में चल रही थी। पुलिस के इन ऑपरेशनों से शराब माफियाओं में खलबली मच गई है।

पाठामारी थाना पुलिस ने पकड़ी 1,769.6 लीटर शराब
पाठामारी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर NH-327E पर कार्रवाई की। यहां एक सब्जी लदे पिकअप वैन की तलाशी के दौरान 1,769.6 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान सुनील कुमार, संतोष कुमार और गोपाल कुमार के रूप में हुई है। ये सभी तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के निवासी हैं।
 
सुखानी थाना पुलिस ने जब्त की 909 लीटर शराब
सुखानी थाना पुलिस ने सालगुड़ी इलाके में एक और सब्जी लदी पिकअप वैन की जांच के दौरान 909 लीटर विदेशी शराब बरामद की। इस मामले में पुलिस ने मुजफ्फरपुर निवासी राकेश कुमार नामक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गलगलिया थाना पुलिस ने पकड़ी 1,031.4 लीटर शराब
गलगलिया थाना पुलिस ने बंगाल की ओर से आ रही एक पिकअप वैन की तलाशी बस स्टैंड के पास की। तलाशी के दौरान 1,031.4 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। इस मामले में वैशाली जिले के अरविंद महतो नामक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
 
बंगाल से बिहार में हो रही थी तस्करी
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि जब्त की गई शराब बंगाल से बिहार में तस्करी के लिए लाई जा रही थी। सब्जी की आड़ में तस्करों का यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था, जिसे पुलिस ने अपने सटीक अभियान से ध्वस्त कर दिया।

तस्करों में मचा हड़कंप
किशनगंज पुलिस की इन तीन बड़ी कार्रवाइयों ने शराब माफियाओं की गतिविधियों पर गहरी चोट की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई और तेज की जाएगी, ताकि तस्करी पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।