Home राजनीति द‍िल्‍ली में बीजेपी क‍िसको देगी ट‍िकट, तय हो गया फार्मूला

द‍िल्‍ली में बीजेपी क‍िसको देगी ट‍िकट, तय हो गया फार्मूला

6
0

नई दिल्‍ली. द‍िल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के कैंड‍िडेट का ऐलान इसी हफ्ते होने की संभावना है. रणनीत‍ि तय करने के ल‍िए मंगलवार सुबह पहले आरएसएस के साथ बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक हुई. शाम को बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने सभी संगठन मंत्रियों के साथ रणनीत‍ि पर चर्चा की. सूत्रों के मुताबिक, इसमें टिकट वितरण और चुनाव लड़ने का फार्मूला तय कर लिया गया है. कुछ नाम भी चर्चा में आए हैं, माना जा रहा है क‍ि इनमें से कुछ का तो टिकट फाइनल है. टिकट की दौड़ में पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद और दिल्ली इकाई के कई शीर्ष पदाधिकारी शामिल हैं. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति सूची पर आख‍िरी मुहर लगाएगी. बीजेपी की दिल्ली इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि समिति की बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है. लेकिन राज्य चुनाव समिति ने हर विधानसभा क्षेत्र से 3-4 संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है. इसे केंद्रीय नेतृत्‍व के पास भेजा जाएगा और इसी में से आख‍िरी नाम का ऐलान होगा.

हर्षवर्धन-मीनाक्षी लेखी पर कतार में
पार्टी नेताओं ने दावा किया कि टिकट चाहने वाले शीर्ष दावेदारों में पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और कस्तूरबा नगर से मीनाक्षी लेखी का नाम शामिल है. हर्षवर्धन को कृष्णा नगर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है तो वहीं कस्तूरबा नगर से मीनाक्षी लेखी को कैंड‍िडेट बनाने की बात चल रही है. पश्चिम दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने पहले ही दावा किया है कि सीनियर लीडर्स ने उन्हें नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी करने के लिए कहा है. इस सीट से अरविंद केजरीवाल भी चुनावी मैदान में होंगे.

आत‍िशी के ख‍िलाफ होगा कौन
साउथ द‍िल्‍ली के दिग्‍गज बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. उनके सामने मुख्‍यमंत्री आत‍िशी होंगी. टिकट की दौड़ में दिल्ली भाजपा के कई प्रमुख पदाधिकारियों के साथ-साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और महापौर भी शामिल हैं. मालवीय नगर सीट से दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय दावा कर रहे हैं. दिल्ली भाजपा के एक अन्य पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता पिछले दो वर्षों में निर्वाचन क्षेत्र में अपने काम का हवाला देते हुए नई दिल्ली सीट से टिकट मांग रहे हैं.

सभी बड़े नेता होंगे मैदान में
उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर रवींद्र गुप्ता सदर बाजार सीट से शीर्ष दावेदारों में से एक हैं. एक अन्य पूर्व महापौर जय प्रकाश भी दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं. जय प्रकाश 2020 के चुनावों में आप के सोमदत्त से सीट हार गए थे. दिल्ली भाजपा के महासचिव विष्णु गुप्ता और राज कुमार भाटिया को भी टिकट मिल सकता है. अनुसूचित जाति (एससी) मोर्चा के अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा मादीपुर आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक बताए जाते हैं.