मध्य प्रदेश में मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति के लिए इसी सप्ताह विभागीय प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) हो रही है।
प्रमोशन के बाद अगले सप्ताह 55 अधिकारी प्रमुख सचिव, सेक्रेटरी, एडिशनल सेक्रेटरी पद पर पदोन्नत हो जाएंगे।
प्रमुख सचिव पद पर दो अधिकारी नवनीत मोहन कोठारी और पी नरहरि पदोन्नत होंगे। यह दोनों अधिकारी 2001 बैच के आईएएस हैं।
सुपर टाइम स्केल यानी सचिव पद पर 2009 बैच के 20 अधिकारी प्रमोट होंगे।
ये हैं :
अविनाश लवानिया, अभिषेक सिंह, प्रियंका दास, तरुण कुमार पिथोड़े, सूफिया फारूकी वली, धनराजू एस, एलिया राजा टी, प्रीति मैथिल, अजय गुप्ता, अमित तोमर, तेजस्वी एस नायक, श्रीकांत भनोट, शैलबाला मार्टिन, वंदना वैद्य, अनुभा श्रीवास्तव, प्रबल सिपाहा, शशि भूषण सिंह, सत्येंद्र सिंह, मनीष सिंह और अमरपाल सिंह।
इसके अलावा 33 अधिकारी एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर प्रमोट होंगे। ये सभी अधिकारी हैं 2012 बैच के। ये हैं-
पंकज जैन, अजय कटेसरिया, निधि निवेदिता, चंद्र मोहन ठाकुर, रोहित सिंह,सोमवंशी, प्रवीण सिंह, अनुराग वर्मा, प्रतिभा पाल, फटिंग राहुल अरदास, राजीव रंजन मीणा, बाकी कार्तिकेय, दीपक आर्य, हर्षिका सिंह, आशीष भार्गव, अवधेश शर्मा, कुमार पुरुषोत्तम, सुभाष कुमार द्विवेदी, रत्नाकर झा, तरुण भटनागर, नरेंद्र कुमार जैन, कृष्णदेव त्रिपाठी, अरविंद कुमार दुबे, नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, केदार सिंह, राजेश बाथम, दिनेश कुमार मौर्य, विवेक चौधरी, राजेश कुमार ओगारे, अरुण कुमार परमार और भारती जाटव ओगरे।