Home देश – विदेश भोपाल में ‘शिक्षक’ दंडवत गुहार लगा रहे हैं और पूछ रहे हैं-...

भोपाल में ‘शिक्षक’ दंडवत गुहार लगा रहे हैं और पूछ रहे हैं- हम कब तक इंतजार में रहेंगे

1
0

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल में पद वृद्धि की मांग को लेकर वर्ग एक के प्रतीक्षारत शिक्षकों ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लोक शिक्षण संचालनालय तक दंडवत यात्रा की. उनकी मांग है कि 2023 में वर्ग-1 के तहत उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए 20 हजार पद बढ़ाए जाएं. अलग-अलग जिलों से भोपाल पहुंचे शिक्षक दंडवत यात्रा करते हुए लोक शिक्षण संचालनालय पहुंचे. प्रतीक्षारत शिक्षकों ने कहा कि बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा दी लेकिन भर्ती सिर्फ 3 हजार पदों पर हुई. वर्ग 1 के रोस्टर में 45 फीसदी पद बैकलॉग हैं. नए पदों की संख्या कम है, इसलिए 20 हजार पद बढ़ाए जाएं। 

हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला

अभ्यर्थियों ने कहा कि हमने कई बार विरोध प्रदर्शन किया लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला. इसलिए हम दंडवत यात्रा कर रहे हैं ताकि सरकार हमारी बात सुने. प्रदर्शन में शामिल महिला ने कहा कि हमें पैसे नहीं बल्कि लाडली बहन योजना के तहत रोजगार चाहिए। 

अच्छे अंक पाने के बावजूद अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो रहा

उनका आरोप है कि अच्छे अंक पाने के बावजूद अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो रहा है, जिसके कारण हम आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उनका कहना है कि बड़ी संख्या में रिक्तियां होने के बावजूद उन्हें भर्ती प्रक्रिया के जरिए नहीं भरा जा रहा है। पता चला कि जिन 3000 पदों के लिए सरकार ने भर्ती निकाली थी, वे भी 2018 के पद थे। हमने 2023 में परीक्षा दी थी, लेकिन 2 साल पूरे होने को हैं और अभी तक नियुक्ति का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है।