Home खेल IND vs AUS 4th Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच पर क्यूरेटर...

IND vs AUS 4th Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच पर क्यूरेटर ने दिया चौंकाने वाला बयान, भारत के लिए मुश्किल?

1
0

IND vs AUS 4th Melbourne Test Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा. यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, जिसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं. अब तक खेले जा चुके तीनों ही मैचों में भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर सहज नहीं दिखाई दिए हैं. 

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पिच पर बात करते हुए पिच क्यूरेटर ने दिलचस्प बयान दिया. पत्रकार विमल कुमार ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच को लेकर क्यूरेटर से पूछा कि यह पिच भी बाकी पिचों की तरह लग रही है. इसका जवाब देते हुए क्यूरेटर ने कहा, "आप तुलना नहीं कर सकते. इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में सभी पिच अलग हैं. पर्थ में पेस, बाउंस और क्रैक होते हैं. एडिलेड में पिंक बॉल से रात के वक्त स्विंग होती है. गाबा में तेज और बाउंसी पिच."

क्यूरेटर ने आगे कहा, "हमारे लिए यह ऐसा है कि जितना हम ज्यादा से ज्याद पेस बाउंस हासिल कर सकते हैं. क्या यह बाकी पिचों की तरह होगी? 'नहीं.' यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की खूबसूरती है. अगर सिडनी जाएंगे तो वहां स्पिन है. इसलिए सभी पिच अलग हैं. यह पर्थ की तरह नहीं होगी. यह ब्रिस्बेन की तरह नहीं होगी. यह अलग होगी और हम यही चाहते हैं."

1-1 से बराबर है सीरीज  

बता दें कि तीन मैच पूरे हो जाने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबरी पर है. पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. फिर एडिलेड में खेले पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए टीम इंडिया को 10 विकेट हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी. इसके बाद सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ.