Home Uncategorized टिकटॉक की मदद से एक महिला ने अपने गुमशुदा पति को ढूंढ...

टिकटॉक की मदद से एक महिला ने अपने गुमशुदा पति को ढूंढ लिया,3 साल से था लापता

1158
0

टिकटॉक ऐप को अभी तक हम सभी सिर्फ़ वीडियो बनाने वाले ऐप के तौर पर ही जानते थे लेकिन एक महिला ने इसकी मदद से अपने गुमशुदा पति को ढूंढ लिया.

तमिलनाडु के विलुप्पुरम ज़िले की इस महिला का पति तीन साल पहले ग़ायब हो गया था. अब इस महिला ने टिकटॉक ऐप पर एक वीडियो के ज़रिए अपने पति को पहचाना और उसे खोज निकाला.

पुलिस के अनुसार सुरेश 2016 में अपनी पत्नी को छोड़कर चले गए थे. सुरेश किसी ट्रांसजेंडर महिला के साथ संबंध में थे.पहले महिला के एक रिश्तेदार ने सुरेश को एक ट्रांसजेंडर के साथ टिकटॉक वीडियो में देखा. इसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की.

पुलिस ने बताया कि उन्होंने पति और पत्नी दोनों को समझाया है और फ़िलहाल दोनों एक साथ हैं.पुलिस के अनुसार सुरेश को तमिलनाडु के होसुर शहर में खोजा गया. यह शहर विलुप्पुरम से क़रीब 200 किलोमीटर दूर है.

सुरेश जब घर छोड़कर गए थे तब उनकी पत्नी ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज़ करवाई थी लेकिन उस समय पुलिस उन्हें तलाशने में असफल रही थी.एक अनुमान के मुताबिक़ भारत में टिकटॉक ऐप के 12 करोड़ यूजर्स हैं.