जगदलपुर। लोकसभा में बस्तर सांसद दीपक बैज ने इंद्रावती जल समस्या का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ओडिशा के कालाहांडी से होकर निकलने वाली इंद्रावती नदी छत्तीसगढ़ के जिला बस्तर की एकमात्र प्राणदायनी नदी है। ओडिशा राज्य द्वारा इस नदी पर बांध बनाकर छत्तीसगढ राज्य को मिलने वाले पानी को रोक दिया जा रहा है । इसके कारण विगत 2 वर्षों से छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले को पानी नहीं मिल पा रहा है। नदी सूख रही है। अवैध तरीके से उड़ीसा राज्य में बांध बनाकर पानी रोकना पर्यावरण संरक्षण मानको का उल्लंघन है । उस नदी के सूखने से मानव ही नहीं बल्कि इंद्रावती टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी भी पानी की कमी के कारण मरने की कगार पर हैं । यह नदी सदियों से प्राकृतिक रूप से दोनों राज्यों ओडिशा व छत्तीसगढ़ की मध्य बहती है।
सांसद दीपक बैज ने कहा कि सदन के माध्यम से मेरी मांग है कि- छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले को पर्याप्त पानी मिल सके इसे सुनिश्चित करने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई जाए और इस नदी के प्राकृतिक संरक्षण संवर्द्धन हेतु राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एन जी टी) नियमों का अविलंब पालन कराया जाये।