Home छत्तीसगढ़ 50 से अधिक चाकूबाजों एवं हिस्ट्रीशीटरों को क्राइम ब्रांच में हाजिर कर...

50 से अधिक चाकूबाजों एवं हिस्ट्रीशीटरों को क्राइम ब्रांच में हाजिर कर दी गई कड़ाई से समझाईश

1
0

रायपुर। राजधानी में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में निवासरत 50 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधिक तत्वों को क्राइम ब्रांच में हाजिर किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुद इन अपराधियों की परेड ली और उन्हें कड़ी समझाईश दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने इन अपराधियों से कहा कि वे किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त न रहें और अपने साथियों के अपराधों की जानकारी पुलिस को दें। इसके साथ ही उन्हें यह निर्देश दिया गया कि वे हर सप्ताह अपने संबंधित थानों में जाकर हाजिरी दें और पुलिस के साथ सहयोग करें। साथ ही, सोशल मीडिया पर चाकू, तलवार, एयर गन और पिस्टल जैसे हथियारों के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट करने वाले अपराधियों को भी कड़ी चेतावनी दी गई। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर गुंडा, माफिया और गैंगस्टर जैसे नामों से अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और उनके आई.डी. को साइबर सेल के जरिए डिलीट किया जा रहा है। इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह और प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय सहित क्राइम ब्रांच के अधिकारी और कर्मी भी मौजूद थे।