Home छत्तीसगढ़ साइंस कॉलेज मैदान में पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, CM...

साइंस कॉलेज मैदान में पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, CM साय, विस अध्यक्ष रमन समेत कई मंत्री हुए शामिल

7
0

रायपुर

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आज राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे हैं. राज्य सरकार को एक साल पूरा होने पर जनादेश परब कार्यक्रम हो रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह समेत कई मंत्री शामिल हुए हैं. एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर जेपी नड्डा साय सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं.

मिनट टू मिनट कार्यक्रम
जारी मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 3 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचें. दोपहर 3:30 बजे साइंस कॉलेज मैदान में आम सभा को करते हुए साय सरकार के एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. शाम 5 बीजेपी मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी की बैठक में शामिल होंगे. वहीं शाम 6.30 को स्वर्गीय गोपाल व्यास के परिवार से मुलाकात करेंगे. इन सबके बाद रात 8 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.