Home Uncategorized iPhone 16 Pro की कीमत में भारी गिरावट, 128GB की कीमत में...

iPhone 16 Pro की कीमत में भारी गिरावट, 128GB की कीमत में मिलेगा 256GB वाला वेरियंट

10
0

अगर आप नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि आप अमेजन पर लेटेस्ट आईफोन 16 प्रो 256 जीबी मॉडल को 128 जीबी वर्जन की कीमत पर खरीद सकते हैं।

क्या है ऑफर

आप iPhone 16 Pro 256GB वेरिएंट को Amazon पर 128GB वेरिएंट की कीमत पर खरीद सकते हैं. यानी iPhone 16 Pro 256GB वेरिएंट को आप 1,21,030 रुपये में खरीद सकते हैं.

कितनी होगी बचत

इस डील से आप iPhone 16 के 256GB वेरिएंट पर करीब 8,000 रुपये बचा सकते हैं. आपको बता दें कि iPhone 16 Pro 256GB Amazon पर 1,29,900 रुपये में लिस्टेड है. लेकिन ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा.

ऐसे मिलेगा सस्ता iPhone

अगर आप ICICI Pay क्रेडिट कार्ड यूजर हैं तो आपको 2,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है. इससे कीमत घटकर 1,27,400 रुपये रह जाएगी. वहीं, अगर Amazon Prime यूजर पूरा पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5% कैशबैक मिल सकता है.

128GB की कीमत में 256GB वाला वेरियंट

यानी कैशबैक और क्रेडिट कार्ड से आप 10,000 रुपये तक बचा सकते हैं. यह इस फोन के 128GB वाले वेरियंट से सिर्फ 1,000 रुपये महंगा है. यानी 128GB की कीमत में आपको 256GB वाला वर्जन मिल जाएगा.

iPhone 16 Pro के फीचर्स

iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, A18 Pro चिप और 1TB तक की स्टोरेज दी गई है. फोन में Apple इंटेलिजेंस और दमदार कैमरा सेटअप भी दिया गया है. iPhone 16 Pro में 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 3582mAh की बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन आराम से चल जाती है.