गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक मर्डर ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है. जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया बांध के पास शादी समारोह से घर लौट रहे एक चौकीदार की देर रात बदमाशों ने चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस को चौकीदार का शव बांध से करीब 50 गज की दूरी पर पाया गया. पुलिस ने बताया कि बांध के दूसरे ओर स्थित काली मंदिर से खून बरामद किया गया है. ऐसे में ये आशंका भी जताई जा रही है कि मर्डर के बाद चौकीदार के खून को मंदिर में भी चढ़ाया गया है.
शादी समारोह से लौटते वक्त की हत्या
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस हत्या को लेकर सभी एंगल से जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी झमिंद्र राय के रूप में हुई है. झमिंद्र बैकुंठपुर थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत था और वो सोमवार की शाम शादी समारोह में शामिल होने गया था.
शव मिलने के बाद काली मंदिर में खून
पुलिस ने बताया कि राय एक शादी समारोह में शामिल होकर बंगरा पंचायत में अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे. इस दौरान कुछ बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. चौकीदार के चेहरे पर चाकू से हमला किया गया है. हत्या के बाद उनके शव को बांध के किनारे फेंक दिया गया था. ऐसे में देर रात जब झमिंद्र घर नहीं पहुंचा तो घरवालों को चिंता सताने लगी, जिसके बाद परिजनों ने उनकी तलाशी करनी शुरू की.
तलाशी के दौरान उन्हें शव बांध से करीब 50 गज की दूरी खेत में मिला. शव मिलने की सूचना पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के भाई ने बताया कि बांध के दूसरी तरफ स्थित काली मंदिर में खून पाया गया है.