Home देश – विदेश दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भाजपा को बड़ा झटका, प्रवेश रतन...

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भाजपा को बड़ा झटका, प्रवेश रतन ने आम आदमी पार्टी जॉइन की

1
0

दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रमुख दलों द्वारा नेताओं को अपने पाले में शामिल करने का सिलसिला जारी है। ताजा मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी का एक और विकेट गिरा दिया है। पटेल नगर विधानसभा सीट पर जाटव समाज के बड़े चेहरे प्रवेश रतन बुधवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने प्रवेश रतन पार्टी ज्वाइन कराई। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रवेश रतन ने अरविंद केजरीवाल के कामों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

केजरीवाल सरकार बाबा साहेब के सपनों
आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद प्रवेश रतन ने कहा, "दिल्ली में AAP सरकार शिक्षा समेत तमाम चीजों को लेकर शानदार काम कर रही है। मैं अरविंद केजरीवाल के कामों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं। केजरीवाल की 6 रेवड़ियों से जाटव और गरीब समाज की जीवनशैली में बड़ा बदलाव आया है। इसे और आगे बढ़ाने को लेकर हम मिलकर काम करेंगे।"

इस दौरान दुर्गेश पाठक ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के दिशानिर्देशों में आम आदमी पार्टी सरकार बाबा साहेब के सपनों को साकार कर रही है। हमारी सरकार के कामों से गरीब और जाटव समाज को काफी लाभ पहुंचा है। हमारी सरकार के समाज हितैषी कामों और केजरीवाल की विचारधारा से प्रभावित होकर आज जाटव समाज के बड़े चेहरे और बीजेपी नेता प्रवेश रतन आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।"

प्रवेश रतन और BJP के राजकुमार आनंद के बीच मुकाबला
प्रवेश रतन लगभग 20 साल से भारतीय जनता पार्टी में थे। वह पटेल नगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं। आम आदमी पार्टी आगामी चुनाव में प्रवेश रतन को इसी सीट पर विधानसभा चुनाव में उतार सकती है। उल्लेखनीय है कि इसी सीट से विधायक रहे और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजकुमार आनंद भी जाटव समाज से आते हैं। वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं। वह भारतीय जनता पार्टी से पटेल नगर सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं। इससे AAP के प्रवेश रतन और भाजपा के राजकुमार आनंद के बीच मुकाबला दिलचस्प हो सकता है।

इससे पहले, 4 नवंबर को भाजपा को बड़ा झटका देते हुए लक्ष्मी नगर सीट से बीजेपी नेता बीबी त्यागी आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हुए थे। वह भारतीय जनता पार्टी से निगम पार्षद रह चुके हैं और लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं।