Home राजनीति भूपेश सरकार ने 100 दिनों में 7 बार लिया कर्ज, सरकार तनख्वाह...

भूपेश सरकार ने 100 दिनों में 7 बार लिया कर्ज, सरकार तनख्वाह देने की स्थिति में नहीं और वित्तीय संकट में फंस चुकी है-रमन सिंह

372
0

जगदलपुर । लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा के कार्यक्रमों में शामिल होने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज जगदलपुर पहुंचे।एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूपेश सरकार की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। भाजपा के 15 सालों के कार्यकाल में वित्तीय घाटा 3% रहा जो भूपेश सरकार के 100 दिनों में बढ़कर दुगना यानी 6% हो गया। भूपेश सरकार रिवर्स गियर में काम कर रही है। पिछले 15 सालों तक मैं वित्‍त मंत्री था। इस दौरान मैंने प्रदेश की आर्थिक स्थिति को संभाले रखा। प्रदेश का ऐसा बुरा हाल मैंने कभी नहीं देखा। भूपेश सरकार ने 100 दिनों में सब गड़बड़ कर दिया है।

https://youtu.be/1VGT8pz-Yi4

डॉ रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार लगातार कर्ज ले रही है। 100 दिनों में वह 7 बार कर्ज ले चुकी है इससे कांग्रेस का भविष्य दिख रहा है। भूपेश सरकार तनख्वाह देने की स्थिति में नहीं है और वित्तीय संकट में फंस चुकी है। बस्तर को पुराने दिनों में वापस ले जाने की साजिश की जा रही है इसलिए यहां के गरीबों की योजनाएं को बंद कर दिया गया है।