पाकिस्तान के सबसे अशांत इलाकों में एक खैबर पख्तूनख्वा में खिलौना बम फटने से कम से कम तीन मामूम बच्चों की मौत हो गई।
मरने वालों में दो सगे भाई भी थे। बताया जा रहा है कि बच्चे मदरसे से लौट रहे थे और रास्ते में खिलौना समझकर उन्होंने संदिग्ध चीज उठा ली।
बच्चे खिलौने को उछालते हुए चल रहे थे, तभी उसमें धमाका हो गया। पहले भी यहां इस तरह के खिलौना बमों से मासूम बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं।
यह सनसनीखेज घटना यह घटना बन्नू के वजीर उपखंड के जानी खेल इलाके में हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बच्चे मदरसे से घर लौट रहे थे तभी मोर्टार के खोल में विस्फोट हुआ और दो भाइयों समेत तीन छात्रों की मौत हो गई। मोर्टार का खोल एक सुनसान इलाके में पड़ा था।
बच्चों ने इसे खिलौना समझकर उठा लिया, जिसमें भीषण धमाका हुआ। घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है।
पहले भी इस तरह के जान गंवा चुके मासूम
पूर्व में भी कई बच्चे इस तरह के ‘‘खिलौनों’’ से खेलते समय अपनी जान गंवा चुके हैं। ये ‘खिलौने’ जांच में विस्फोटक उपकरण निकले। इस तरह की घटनाएं ज्यादातर उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में ही सामने आती रही हैं।
गौरतलब है कि सोवियत सेना द्वारा 1980 के दशक में पड़ोसी अफगानिस्तान में उनके आक्रमण का विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए ‘‘खिलौना’’ बम गिराए गए थे।
The post पाकिस्तान में मदरसे से लौट रहे बच्चों के हाथ में था खिलौना बम, धमाके में कम से कम तीन की मौत। appeared first on .