Home देश – विदेश विधानसभा के प्रवेश द्वार पर अब नहीं लगेगी विधायकों के वाहनों की...

विधानसभा के प्रवेश द्वार पर अब नहीं लगेगी विधायकों के वाहनों की कतार

3
0

भोपाल । पुलिस मुख्यालय ने विधानसभा के मुख्य प्रवेश द्वार पर स्कैनर लगा दिया है। जिससे सत्र के दौरान विधायकों को अब प्रवेश द्वार पर वाहन चैकिंग के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। स्कैनर 10 सेकंड के भीतर वाहन की संपूर्ण जांच करके अंदर जाने की अनुमति देगा। इसी महीने सत्र से स्वचालित यंत्र से वाहनों की जांच  होगी। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि सत्र के दौरान माननीयों के वाहनों की जांच स्वचालित मशीन से 10 सेकंड में हो जाएगी। बिना जांच के वाहन अंदन प्रवेश नहीं कर पाएगा। फिलहाल प्रवेश द्वार क्रमांक 1 पर है। बाद में अन्य प्रवेश द्वारों पर यंत्र लगाए जाएंगे। यह व्यवस्था फिलहाल प्रवेश द्वार क्रमांक एक पर शुरू की गई है। बाद में अन्य प्रवेश द्वारों पर भी यह स्वचालित यंत्र लगाए जाएंगे। विधानसभा सत्र के दौरान लगभग सभी विधायक प्रवेश द्वार क्रमांक एक से दाखिल होते हैं। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों द्वारा वाहनों की जांच की जाती है। कभी-कभी सुरक्षा जांच में समय लगने पर विधायकों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई जाती है। हालांकि सत्र के दौरान सुरक्षा बल द्वारा हर वाहन की जांच करना अनिर्वाय होता है। इसलिए सभी माननीयों के वाहनों की जांच होती है। पुलिस मुख्यालय ने स्वचालित जांच यंत्र स्थापित करा दिया है। पिछले दिनों से इसका परीक्षण भी जारी है। जो सफलता पूर्वक रहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं अन्य अधिकारी इस व्यवस्था का निरीक्षण भी कर चुके हैं।

अधिकारी एवं आगंतुकों के प्रवेश द्वार पर भी लगेंगे यंत्र
अगले चरणों में विधानसभा के प्रवेश द्वारा क्रमांक 3 एवं पांच पर भी स्वचालित जांच यंत्र लगाए जाएंगे। जिससे अधिकारी, पत्रकार एवं अन्य आगंतुकों के वाहनों की जांच की जाएगी। सत्र के दौरान विधानसभा की सुरक्षा की जिम्मेदारी का दायित्व पुलिस के पास रहता है। अन्य दिनों में पुलिस के जवाब विधानसभा सुरक्षा बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभालते हैं।