Home देश – विदेश अलाव से फैली जहरीली गैस बनी मौत का कारण, तीन लड़कियों ने...

अलाव से फैली जहरीली गैस बनी मौत का कारण, तीन लड़कियों ने तोड़ा दम

1
0

सूरत औद्योगिक क्षेत्र के खुले मैदान में जल रहे कूड़े पर अलाव ताप रहीं तीन लड़कियों की मौत हो गई। अलाव में लगी आग से जहरीली गैस को मौत की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने तीनों के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

औद्योगिक क्षेत्र के खुले मैदान में जल रहे कूड़े पर शु्क्रवार शाम को दुर्गा महंतो (12), अमिता महंतो (14) और अनीता महंतो (8) एक अन्य लड़की के साथ अलाव ताप रहे थे। पुलिस इंस्पेक्टर जेआर चौधरी ने बताया कि अलाव तापते वक्त लड़कियों को उल्टी होने लगी और वे बेहोश हो गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि चौथी लड़की, जो जीवित बच गई उसने बताया कि तीनों की मौत जहरीली गैस निकलने से हुई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार होने और फॉरेंसिक जांच के बाद ही पता चलेगा। माना जा रहा है कि जहरीली गैस के कारण मौत हुई है।

सूरत सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि लड़कियों ने शायद कुछ जलाया होगा, जिससे जहरीला धुआं निकला और वे बीमार पड़ गईं। पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के बाद चीजें साफ हो जाएंगी।