जगदलपुर। कांग्रेस की सरकार ने 4 माह के अंदर जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया। राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने पर हर गरीब परिवार को प्रतिमाह 6000 मासिक और सालाना 72 हजार रुपये दिए जाएंगे। न्याय यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा की गई जुमलेबाजी और उनके झूठे वायदों को जनता के सामने लाएगी। उक्त बातें प्रदेश के आबकारी और उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।
कवासी लखमा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर बस्तर में विकास हुआ है तो कश्यप परिवार का हुआ है। जगदलपुर में पूर्व विधायक संतोष बाफना का, रायपुर में पुनीत गुप्ता औरअमर अग्रवाल का विकास हुआ है। वहीं बोधघाट परियोजना को लेकर भी लखमा ने कहा कि आने वाले दिनों में आचार संहिता के खत्म होते ही इस मुद्दे पर ध्यान दिया जाएगा और जो जनता का फैसला होगा उसी के हिसाब से इस मामले का निराकरण होगा।