Home देश – विदेश केंद्र में मंत्री बन सकते हैं एकनाथ शिंदे? शिवसेना नेता ने दिए...

केंद्र में मंत्री बन सकते हैं एकनाथ शिंदे? शिवसेना नेता ने दिए बड़े संकेत

1
0

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। महायुति में सीएम पर बात बनने के बाद अब मंत्रालयों को लेकर पेच फंसता दिख रहा है। महायुति के तीनों बड़े नेताओं देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने बीते दिन अमित शाह से मुलाकात की, लेकिन फिर भी कोई हल नहीं निकल पाया।
इस बीच शिवसेना विधायक और प्रवक्ता संजय शिरसाट ने शिंदे की आगे की रणनीति के बार में बताया है।

शिरसाट ने कहा कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी जगह कोई और शिवसेना नेता डिप्टी सीएम बन सकता है।

ये कयास लगाए जा रहे हैं कि एकनाथ शिंदे केंद्र सरकार में मंत्री बन सकते हैं। हालांकि, शिरसाट ने साफ कर दिया है कि शिंदे केंद्र में नहीं जाएंगे और महाराष्ट्र की जनता की ही सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि वो कोई अहम मंत्रालय संभाल सकते हैं।

शिरसाट ने कहा कि एकनाथ शिंदे का उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना नहीं है। यह उस व्यक्ति के लिए शोभा नहीं देता जो पहले मुख्यमंत्री रह चुका हो। उन्होंने कहा कि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना उपमुख्यमंत्री पद के लिए किसी अन्य नेता को नामित करेगी।

अमित शाह से बैठक के बाद क्या बोले शिंदे?
बीते दिन एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने महाराष्ट्र के सीएम पद पर फैसले के लिए अमित शाह से मुलाकात की। हालांकि, इस बैठक में भी कोई हल नहीं निकल पाया। बैठक के बाद शिंदे ने कहा कि सब कुछ सकारात्मक रहा और वो पीएम मोदी के हर फैसले को मानेंगे।

भाजपा क्या बोली?
अमित शाह के साथ महायुति नेताओं की बैठक पर भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले चर्चा होती है, जिसमें समाधान खोजने की दिशा में बातचीत होती है।
सरकार गठन और सीएम चेहरे पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महायुति और महाराष्ट्र से होगा। मुख्यमंत्री महाराष्ट्र को आगे ले जाएंगे और छत्रपति शिवाजी महाराज के संकल्प को पूरा करेंगे।