Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी आज लेंगे शपथ, बीजेपी ने लगातार...

छत्तीसगढ़-रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी आज लेंगे शपथ, बीजेपी ने लगातार आठवीं बार दर्ज की दमदार जीत

2
0

रायपुर.

रायपुर दक्षिण पर 23 नवंबर को हुए मतगणना में धाकड़ जीत दर्ज करने वाले बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी आज विधानसभा में शपथ लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह दोपहर 12 बजे के बाद उन्हें नए सदस्य के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण कराएंगे. इस दौरान छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय समेत मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.

सुनील सोनी ने 23 नवंबर को संपन्न हुए मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश वर्मा को 46000 से अधिक वोटों से हराया था. कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी आकाश वर्मा को 46167 वोटों से पराजित करने वाले बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी को आज विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. उपचुनाव में दमदार जीत दर्ज करने वाले सुनील सोनी को उपचुनाव में कुल 89220 वोट मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी आकाश वर्मा को 43053 वोट ही मिले थे.

8वीं बार बीजेपी के खाते में सीट
गौरतलब है रायपुर दक्षिण सीट पिछले सात बार से बीजेपी के पास है. यहां से मौजूद सांसद बृजमोहन अग्रवाल लगातार चुनाव जीतते आए हैं. इस बार भी बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने चुनाव जीतकर लगातार 8 बार रायपुर दक्षिण सीट बीजेपी के खाते में रखने में सफल हुए.बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी प्रतिद्वंद्वी आकाश वर्मा से मतगणना की शुरूआत से ही बढ़त बनाए रखी थी और अंत तक बढ़त कायम रखते हुए उन्होंने एक बड़ी जीत दर्ज की. रायपुर दक्षिण सीट पिछले सात बार से बीजेपी के पास ही है. यहां से मौजूद सांसद बृजमोहन अग्रवाल लगातार चुनाव जीतते आए हैं. इस बार भी बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने चुनाव जीतकर लगातार 8वीं बार यह सीट बीजेपी के खाते में रखने में सफल हुए.

प्रतिद्वंद्वी पर लगातार बढ़त
रायपुर दक्षिण सीट पर बड़ी जीत दर्ज करने वाले बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी मतगणना की शुरुआत से ही आगे रहे और यह सिलसिला आखिरी राउंड की मतगणना तक कायम रहा.पहले राउंड में सुनील सोनी को 3583 और आकाश शर्मा को 2798 मत मिले.पहले राउंड के बाद सुनील सोनी को जो बढ़त बनाई,वो आगे भी कायम रही.लास्ट राउंड की गिनती जब खत्म हुई तो सुनील सोनी कांग्रेस प्रत्याशी से 46, 167 वोटों से आगे थे.