Home देश – विदेश काम करते समय क्रेसर मशीन में फंसने से ऑपरेटर की मौत

काम करते समय क्रेसर मशीन में फंसने से ऑपरेटर की मौत

1
0

भोपाल। शहर के देहात इलाके रातीबड़ में एक क्रेसर मशीन पर काम करते समय ऑपरेटर की मशील की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया गया है उसन ठंड से बचने के लिये शॉल ओढ़ने के साथ ही दुपट्टा बांध रखा था, जो चलती मशीन में फंस गया। रातीबड़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से उत्तरप्रदेश का रहने वाला रविकांत कुमार पिता अजय कुमार (32) इलाके के ग्राम नाथु बरखेड़ा में पत्नि के साथ रहते हुए मालीखेड़ी में स्थित त्रिशुल क्रेशर कंपनी की क्रेसर मशीन पर मेन ऑपरेटर के रुप में काम करता था। मेन ऑपरेटर होने के चलते वह मशीन में आने वाली खराबी की जांच वह ही करता था। बीती रात करीब 11 बजे क्रेशर मशीन पर काम कर रहा था। रात के समय ठंड होने के कारण उसने जैकैट पहनने के साथ ही उपर से शॉल ओढ़कर दुपट्टा बांधा हुआ था। इस दौरान मशीन स्लो स्पीड से काम कर रही थी। रविकांत मशीन को देखने के लिए उपर टीले पर चला गया जहां पर मशीन का टॉप था। मशीन को देखते समय उसके पहने हुए मशील के बेल्ट में फंस गये थे। इससे वह मशीन की मोटर में फंस गया और तेजी से चल रही मोटर के साथ ही घूम गया। अन्य मजदूरो ने नजर पड़ने पर फौरन ही केबिन में जाकर मोटर बंद की लेकर हेवी मोटर होने के कारण जब तक वह बंद हुई तब तक रविकांत की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेजते हुए आगे की जॉच शुरू कर दी है।