Home देश – विदेश नेत्रहीनों के लिए खुशखबरी, बिहार में लो विजन क्लीनिक और एड सर्विसेस...

नेत्रहीनों के लिए खुशखबरी, बिहार में लो विजन क्लीनिक और एड सर्विसेस की शुरुआत

1
0

पटना। प्रदेश में बहुत से ऐसे लोग विशेषकर बच्चे हैं, जिनकी नेत्र ज्योति इतनी कमजोर हो चुकी है कि सामान्य प्रकाश में उन्हें इतना भी नहीं दिखता कि वे अपने दैनिक कार्य सामान्य रूप से कर सकें। साथ ही किसी भी उपचार से उनकी आंखों की ज्योति लौटाना संभव नहीं है।

ऐसे लोगों के लिए आईजीआईएमएस के क्षेत्रीय चक्षु संस्थान में मंगलवार को प्रोजेक्ट रोशनी के तहत लो विजन क्लीनिक एंड एड सर्विसेस की शुरुआत की गई।
एम्स नई दिल्ली के आरपी सेंटर व सीबीएम के सहयोग से संचालित इस क्लीनिक में इन लोगों की जांच कर ऐसे उपकरण दिए जाएंगे, जिससे वे काफी हद तक दैनिक कार्यों को सुचारू रूप से कर सकेंगे।

इस क्लीनिक का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. बिन्दे कुमार, डीन एकेडमिक प्रो. डॉ. ओम कुमार, एम्स नई दिल्ली के प्रो. डॉ. प्रवीण वशिष्ठ, आईजीआईएमएस के उप निदेशक सह क्षेत्रीय चक्षु संस्थान के प्रभारी डॉ. विभूति प्रसन्न सिन्हा व आइ बैंक के प्रभारी डॉ. नीलेश मोहन ने संयुक्त रूप से किया।

उद्घाटन के अवसर पर एक वयस्क व पांच बच्चों को मुफ्त लो विजन डिवाइस देकर उसके इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया गया।

आईजीआईएमएस के लो विजन क्लीनिक में ज‍िन छह रोग‍ियों को मुफ्त वि‍जन उपकरण उपलब्‍ध कराए गए, उनके साथ डॉक्टरों की टीम।