नई दिल्ली । अमेरिका द्वारा अदाणी ग्रुप पर लगे रिश्वत के आरोप के बाद रेटिंग एजेंसी फिच ने समूह की चार कंपनियां का आउटलुक निगेटिव कर दिया है। जबकि तीन कंपनियों को रेटिंग वॉच नेगेटिव में रखा है। जिसके चलते मंगलवार को अदाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट रही। बीएसई पर कारोबार के दौरान ग्रुप के शेयर आठ फीसदी तक गिर गए। जबकि ग्रुप ने शेयरों में सोमवार को कुछ रिकवरी हुई थी। बीएसई पर अदाणी ग्रीन एनर्जी, एसीसी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस, अदाणी विल्मर और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन और अंबुजा सीमेंट्स 2 फीसदी से 8 फीसदी तक नीचे रहे। इसके अलावा अदाणी ग्रीन एनर्जी (8 प्रतिशत गिरकर 893 रुपये पर) और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (5 प्रतिशत गिरकर 593.15 रुपये पर) के शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए। पिछले एक हफ्ते में इन कंपनियों की बाजार कीमत में क्रमश: 37 फीसदी और 32 फीसदी की गिरावट आई है। एसऐंडपी ग्लोबल ने अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स और अदाणी ग्रीन एनर्जी की सहायक कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप 2 (को लेकर अपने आउटलुक में बदलाव किया है। एजीईएल पर आरोपों के छींटे लगे हैं, लेकिन अमेरिकी में चल रही कार्यवाही में इसका नाम सीधे नहीं लिया गया है।