बिहार के विभिन्न जिलों में 25 नवंबर तक किसानों से 37,030 टन धान की खरीद हुई है. खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत, धान की खरीद 1 नवंबर से शुरू हुई थी. साधारण धान की कीमत 2300 रुपए प्रति क्विंटल और ए ग्रेड 2320 रुपए प्रति क्विंटल है. रैयती किसान अधिकतम 250 क्विंटल तथा गैर रैयती किसान अधिकतम 100 क्विंटल धान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के पूरा करने के बाद पैक्स और व्यापार मंडलों को बेच सकते हैं.
48 घंटे में किसानों को मिलेगा भुगतान
भारत सरकार द्वारा धान की नमी की अधिकतम मात्रा 17 प्रतिशत निर्धारित की गई है. राज्य सरकार द्वारा किसानों को उनके धान के मूल्य का भुगतान 48 घंटे में किए जाने की व्यवस्था की गई है. 25 नवंबर तक राज्य के सभी जिलों के पैक्सों और व्यापार मंडलों द्वारा कुल 37030 टन धान की खरीद कर ली गई है.
अन्य जिलों को भी सुधारने का निर्देश
सुपौल, अररिया, सीतामढ़ी जिलों के द्वारा धान की खरीद में अच्छा प्रदर्शन करते हुए तेजी दिखाई जा रही है और विभागीय समीक्षा में अन्य जिलों को धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. पैक्स प्रबंधकारिणी का निर्वाचन प्रक्रियाधीन रहने पर भी धान खरीद का काम पहले की तरह जारी है.
बिहार सरकार ने गड़बड़ी रोकने के लिए जिला टास्क फोर्स बनाई
इस साल 45 लाख टन धान और 30 लाख टन उसना चावल की खरीद का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही बिहार सरकार ने बिचौलिये और धान खरीद में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश जिलाधिकारियों को दिया है. प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला टास्क फोर्स तैनात किया गया है.