दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DU) चुनाव के लिए मतगणना आज हो रही है। सुबह 8:30 बजे से DU के कान्फ्रेंस सेंटर में शुरू हो चुकी है और शाम 4:00 बजे तक सभी नतीजे घोषित हो जाएंगे। ताजा अपडेट के मुताबिक, 8.30 बजे मतगणना शुरू हुई। अभी पहला राउंड हुआ है। जिसमें 3, 444 मतों की गिनती हुई है। बहुत ही कम अंतर से NSUI अध्यक्ष, सचिव और सह सचिव पद पर आगे है। ABVP उपाध्यक्ष पद पर आगे चल रही है।
मतगणना की निगरानी के लिए 14 CCTV कैमरे और 8 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। डूसू चुनाव के लिए 27 सितंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 145,893 मतदाताओं में से 51,300 छात्रों ने अपने मत का प्रयोग किया था। कॉलेजों में प्रतिनिधियों के परिणाम रविवार को घोषित किए गए।
मतगणना के लिए सुबह 7:00 बजे सभी उम्मीदवारों की मौजूदगी में परीक्षा विभाग के स्ट्रांग रूम खोले जाएगे। इसके बाद 500 EVM को कान्फ्रेंस सेंटर लाया जाएगा। मतगणना के दौरान छात्र मार्ग, पटेल चेस्ट और रामजस कॉलेज की ओर बैरिकेडिंग की जाएगी और इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। केवल छात्र ही कक्षाओं में जाने के लिए आ-जा सकेंगे।
वहीं नतीजे घोषित होने के बाद विजेताओं को रैली निकालने की अनुमति नहीं होगी। लाउडस्पीकर और ढोल बजाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। उम्मीदवारों से इसके लिए शपथ पत्र लिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर उम्मीदवार का निर्वाचन रद्द किया जा सकता है। मतगणना के दौरान पुलिस की तैनाती कड़ी रहेगी।
डूसू के 4 प्रमुख पदों के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में थे। गत 28 सितंबर को परिणाम घोषित होने थे, लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय और राजधानी के अन्य क्षेत्रों में पोस्टर और बैनर से गंदगी फैलने पर उच्च न्यायालय ने परिणामों की घोषणा पर रोक लगा दी थी। सफाई के बाद 26 नवंबर तक मतगणना की अनुमति दी गई है। पहले DU ने 21 नवंबर को मतगणना का प्रस्ताव रखा था, लेकिन सफाई पूरी न होने के कारण इसे 25 नवंबर को मतगणना कराने का निर्णय लिया गया।