भोपाल मंडल: मंडल रेल प्रबंधक भोपाल श्री देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) भोपाल मंडल, श्री प्रशांत यादव के निर्देशन में रेल सुरक्षा बल ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जनवरी 2024 से अक्टूबर 2024 तक उल्लेखनीय कार्य किया है। इस अवधि में अनाधिकृत अलार्म चैन पुलिंग और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की गई।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल मंडल की विभिन्न रेलवे सुरक्षा बल पोस्टों द्वारा अनाधिकृत रूप से रेलगाड़ियों में, स्टेशन प्लेटफॉर्म और सेक्शन में अलार्म चैन पुलिंग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 3,566 प्रकरण दर्ज किए गए और ₹12,44,433/- का जुर्माना वसूला गया।
इसके अतिरिक्त, ऑपरेशन सतर्क के तहत मादक पदार्थों और शराब के रेल से अवैध परिवहन के खिलाफ 02 मामलों में कार्रवाई की गई। इस दौरान ₹10,500/- मूल्य के मादक पदार्थ और शराब जब्त किए गए और 02 व्यक्तियों को अग्रिम कार्रवाई हेतु संबंधित पुलिस/जीआरपी/आबकारी विभाग को सुपुर्द किया गया।
यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता, रेल सुरक्षा बल
भोपाल मंडल में रेल सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए सतर्कता और सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दे रहा है। अनाधिकृत अलार्म चैन पुलिंग जैसी गतिविधियाँ यात्रियों की सुरक्षा और गाड़ियों की समयबद्धता पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य है।
रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे रेल यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को दें। आपकी सतर्कता और सहयोग रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाएगी।