Home देश – विदेश इंडिया ब्लॉक को प्रचंड बहुमत, BJP के बांग्लादेशी घुसपैठ मुद्दे पर असर...

इंडिया ब्लॉक को प्रचंड बहुमत, BJP के बांग्लादेशी घुसपैठ मुद्दे पर असर नहीं

1
0

झारखंड विधानसभा चुनावों के रुझानों में JMM के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. रुझानों में इंडिया ब्लॉक में शामिल JMM को 30, कांग्रेस को 13, राजद को 5 और सीपीआईएम को एक सीट पर आगे चल रही है. तो वहीं NDA खेमे से BJP 26, आजसू 2 और लोजपा-रामविलास एक सीट पर आगे चल रही है. रुझानों में चंपई सोरेन सहित BJP के तमाम दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं. यह सिर्फ रुझान हैं, लेकिन अगर नतीजे ऐसे ही रहे तो एक बार फिर से हेमंत सोरेन सरकार की वापसी हो रही है.

झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई थी। सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) में यहां कांटे की टक्कर होने की संभावना थी। इस बीच JMM के BJP में आने वाले बागी नेता हेमंत सोरेन की सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठिए को लेकर हमलावर था।

निष्कासित JMM नेता लोबिन हेम्ब्रम ने भी BJP में शामिल होते ही हेमंत सोरेन को 'बांग्लादेशी घुसपैठिए' और 'लव जिहाद' के मुद्दे पर घेरा था। लोबिन हेम्ब्रम ने दावा किया है कि झारखंड में तेजी से बांग्लादेशी घुसपैठिए का आतंक बढ़ता जा रहा है। इससे पहले चम्पाई सोरेन ने भी इसको लेकर निशाना साधा था।